सियासी गलियारों में चर्चा होने लगी है कि झारखंड की अगली मुख्यमंत्री कल्पना सोरेन हो सकती हैं। बस उनके पति यानि सीएम हेमंत सोरेन के इस्तीफे का इंतजार है।
दरअसल, हेमंत सोरेन मुश्किलों में चल रहे हैं। ईडी उनसे जमीन के सौदे से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग में पूछताछ करना चाहती है। अगर आरोप सही हुए तो उन्हें सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ सकता है।
चर्चा है कि ईडी हेमंत सोरेन को जल्द गिरफ्तार भी कर सकती है। ऐसे में वो किसी कार्रवाई से पहले सीएम की कुर्सी सुरक्षित रखने के लिए अपनी पत्नी कल्पना को मुख्यमंत्री बना सकते हैं।
हेमंत सोरोन ने आज शाम सभी गठबंधन के विधायको की बैठक बुलाई है। जिसमें ईडी के एक्शन और स्थिति में विकल्पों पर चर्चा की जाएगी ।
हेमंत सोरेन ने अगर पत्नी कल्पना को सीएम की कुर्सी सौंपी तो, वह प्रदेश की पहली महिला मुख्यमंत्री होंगी। इससे पहले झारखंड में कोई वुमन सीएम नहीं बनी है।
कल्पना सोरेन अब तक राजनीति में सक्रिय नहीं रही हैं। हालांकि वो हेमंत सोरेन के साथ कई सामाजिक कार्यक्रमों और पारिवारिक कार्यक्रमों में साथ नजर आती हैं।
चर्चा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर और राजीनितक पावर के लिए अपनी पत्नी को प्रदेश की कमान सौंप सकते हैं।