झारखंड में एक बार राजनीतिक समीकरण बदल सकते हैं। चर्चा है कि राज्य की हेमंत सोरेन सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। इसी बीच सीएम हेमंत मास्टर प्लान खेल सकते हैं।
राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि हेमंत सोरेन अपनी सरकार बचाने के लिए पत्नी कल्पना सोरेन को झारखंड की मुख्यमंत्री की कुर्सी सौंप सकते हैं।
दरअसल, हेमंत सोरेन जमीन घोटाला और अवैध खनन के आरोपों में फंस सकते हैं। इसलिए महागठबंधन के विधायक दल की बैठक बुलाई है। जिसमें कल्पना के नाम पर चर्चा होगी।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने ऊपर लगे आरोपों और सीएम के संबंध में कानूनी सलाह भी ले रहे हैं। महाधिवक्ता राजीव रंजन से हेमंत सोरेन ने मुलाकात की।
अगर कल्पना सोरेन को राज्य की सीएम बनती हैं तो वह झारखंड की पहली मुख्यमंत्री होंगी। इससे पहले राज्य में कोई वुमन सीएम नहीं बना है।
दावा है कि सीएम हेमंत सोरेन को ईडी ने समन दिया है, चर्चा है कि इन्हीं आरोपों के चलते हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे। फिर वह अपनी पत्नी को सीएम बना सकते हैं।
कल्पना सोरेन वैसे तो राजनीति में एक्टिव नहीं है, ना ही वह राज्य के राजनीतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेती हैं। लेकिन परिवार पर आए राजनीतिक संकट की वजह से वह सत्ता में आ सकती हैं।