कभी आपने किसी मिनिस्टर के बेटे को छोटी मोटी-नौकरी करते नहीं देखा होगा। लेकिन झारखंड के मंत्री के बेटे की चपरासी की नौकरी लगी है। जिसके कारण वो चर्चा में आ गए हैं।
दरअसल, झारखंड के स्किल डेवलपमेंट मिनिस्टर सत्यानंद भोक्ता के बेटे मुकेश कुमार भोक्ता का चपरासी के पद पर चयन हुआ है।
कुछ दिन पहले झारखंड के चतरा व्यवहार न्यायालय में चपरासी के पद पर चयनित अभ्यर्थियों सामने आई है। इस सूची में मंत्री के बेटे मुकेश कुमार भोक्ता का नाम भी है।
न्यायालय की तरफ से जारी किए गए इस लिस्ट में मंत्री के बेटे ही नहीं उनके भतीजे रामदेव कुमार भोक्ता का नाम वेटिंग लिस्ट में रखा गया है।
वहीं विपक्षी दल बीजेपी ने सरकार पर निशाना साधा है। बीजेपी ने कहा कोई काम छोटा-बड़ा नहीं होता है। लेकिन राज्य में बेरोजगारी इतनी है कि लोगों को चपरासी की जॉब भी नहीं छोड़ रहे।
मंत्री सत्यानंद भोक्ता चतरा विधानसभा सीट से राजद कोटे से विधायक हैं। वह साल 2020 में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ पहली बार विधायक बने थे।