Jharkhand

रांची में 50 छात्राएं रोते हुए रात को हॉस्टल से भागीं, दर्दभरी कहानी

Image credits: social media

रात को लड़कियों के देख सब थे शॉक्ड

रांची में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दर्जनों छात्राएं रोते हुए छात्रावास से भाग निकलीं। जिसने भी लड़कियों को सड़क पर देखा वो शॉक्ड हो गया।

Image credits: social media

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय मांडर हैं छात्राएं

मामला शनिवार शाम का है, जब कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय मांडर की करीब 60 छात्राएं एनएच 75 होते हुए मांडर थाने पहुंची।

Image credits: social media

रांची के उपायुक्त मिलने की थी मांग

सभी छात्रओं ने रोते हुए पुलिस को अपनी पीड़ा बताई। लड़कियां रात को ही रांची के उपायुक्त को बुलाने की मांग कर रहीं थीं।

Image credits: social media

समय पर ना नास्ता ना ही खाना…मिलता

छात्राएं स्कूल की व्यवस्था से नाराज थी। उनका कहना है पढ़ाई भी नहीं होती। खाने की भी व्यवस्था सही नहीं है, समय पर ना तो नास्ता मिलता ना ही खाना…मिलता है। 

Image credits: social media

शिकायत करने पर होतीं हैं दंडित

छात्राओं ने कहा कि स्कूल की तरफ से ना तो छात्रवृत्ति मिली है, ना ही किताब कॉपी, यहां तक की रात को सोने के लिए मच्छरदानी तक नहीं मिलती है। शिकायत करो तो उन्हें दंडित किया जाता है।

Image credits: social media