Hindi

न्यू ईयर पर एक गलती और 6 दोस्तों की मौत: नए साल का पहला दिन बना आखिरी

Hindi

साल का पहला दिन बना आखिरी दिन

इन 6 दोस्तों को नया साल का पहला दिन ही जिंदगी का आखिरी दिन साबित हो गया। परिवार के लिए नए साल की खुशियां मातम में बदल गईं।

Image credits: social media
Hindi

रात में पार्टी-सुबह मौत

यह कार एक्सीडेंट जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र की है। जहां रात में पार्टी करने के बाद 6 दोस्तों की कार एक पहले पोल से टकराई फिर पेड़ से टकरा गई।

Image credits: social media
Hindi

कार के परखच्चे उड़ गए

बता दें कि टक्कर इतनी जोरदार थी की कार के परखच्चे उड़ गए है, वहीं 6 लड़को की मौत भी मौके पर ही हो गई।

Image credits: social media
Hindi

सभी शराब के नशे में धुत्त थे

बताया जा रहा है कि कार सवार सभी लोग शराब के नशे में धुत्त थे। गाड़ी की रफ्तार भी तेज थी, कोहरा होने के कार उनको रास्ता नहीं दिया और कार टकरा गई।

Image credits: social media
Hindi

आईडी से मरने वालों की पहचान

पुलिस ने शव और कार को जब्त कर परिवार को सूचित कर दिया है। जेब में रखे आईडी के आधार पर मरने वालों की पहचान कर ली है। शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं।

Image credits: social media

कभी शेर के सिर पर हाथ तो कभी हाथ में बंदूक, देखिए MP धीरज साहू का टशन

नोट गिनते-गिनते हांफ गई मशीनें, जानें धीरज साहू की फैमिली में कौन-कौन

मंत्री का बेटा बना प्यून, जिला कोर्ट में मिली चपरासी की नौकरी

रांची में 50 छात्राएं रोते हुए रात को हॉस्टल से भागीं, दर्दभरी कहानी