इन 6 दोस्तों को नया साल का पहला दिन ही जिंदगी का आखिरी दिन साबित हो गया। परिवार के लिए नए साल की खुशियां मातम में बदल गईं।
यह कार एक्सीडेंट जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र की है। जहां रात में पार्टी करने के बाद 6 दोस्तों की कार एक पहले पोल से टकराई फिर पेड़ से टकरा गई।
बता दें कि टक्कर इतनी जोरदार थी की कार के परखच्चे उड़ गए है, वहीं 6 लड़को की मौत भी मौके पर ही हो गई।
बताया जा रहा है कि कार सवार सभी लोग शराब के नशे में धुत्त थे। गाड़ी की रफ्तार भी तेज थी, कोहरा होने के कार उनको रास्ता नहीं दिया और कार टकरा गई।
पुलिस ने शव और कार को जब्त कर परिवार को सूचित कर दिया है। जेब में रखे आईडी के आधार पर मरने वालों की पहचान कर ली है। शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं।
कभी शेर के सिर पर हाथ तो कभी हाथ में बंदूक, देखिए MP धीरज साहू का टशन
नोट गिनते-गिनते हांफ गई मशीनें, जानें धीरज साहू की फैमिली में कौन-कौन
मंत्री का बेटा बना प्यून, जिला कोर्ट में मिली चपरासी की नौकरी
रांची में 50 छात्राएं रोते हुए रात को हॉस्टल से भागीं, दर्दभरी कहानी