Hindi

नोट गिनते-गिनते हांफ गई मशीनें, जानें धीरज साहू की फैमिली में कौन-कौन

Hindi

धीरज साहू के 10 ठिकानों से 300 करोड़ कैश बरामद

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के अलग-अलग ठिकानों से अब तक 300 करोड़ रुपए से ज्यादा का कैश मिल चुका है। यहां तक कि नोट गिनते-गिनते मशीनें भी हांफ उठी हैं।

Image credits: Social media
Hindi

40 मशीनों से चल रही नोटों की गिनती

6 दिसंबर को आयकर विभाग ने कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर छापेमारी शुरू की थी। इसके बाद 8 दिसंबर से 40 मशीनों से नोटों की गिनती शुरू हुई।

Image credits: Social media
Hindi

23 नवंबर 1955 को रांची में पैदा हुए धीरज साहू

कांग्रेस सांसद धीरज साहू का जन्म 23 नवंबर 1955 को रांची में हुआ था। धीरज साहू रसूख परिवार से हैं। इनकी फैमिली बहुत पहले से कांग्रेस से जुड़ी रही है।

Image credits: Social media
Hindi

चुनाव प्रचार के दौरान साहू परिवार में रुकती थीं इंदिरा गांधी

धीरज साहू के पिता का नाम राय साहब बलदेव साहू और मां का सुशीला देवी है। कहा जाता है कि इंदिरा गांधी चुनाव प्रचार के दौरान जब भी झारखंड आतीं तो साहू परिवार में रुकती थीं।

Image credits: Social media
Hindi

सांसद-विधायकों के टिकट से मंत्री पद तक होते थे तय

देश के पूर्व राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद भी धीरज साहू के घर जा चुके हैं। यहां तक कि सांसद-विधायकों के टिकट से लेकर मंत्री पद तक एक समय इसी परिवार की सिफारिश से डिसाइड होता था।

Image credits: Social media
Hindi

धीरज के भाई रह चुके रांची से सांसद

धीरज साहू के भाई शिव प्रसाद साहू रांची के सांसद रह चुके हैं। उन्हें इंदिरा गांधी का बेहद करीबी माना जाता था। लोहरदगा में स्थित साहू परिवार के घर को 'व्हाइट हाउस' कहा जाता है।

Image credits: Social media
Hindi

6 भाई हैं धीरज साहू

धीरज साहू 6 भाई हैं। उनके अलावा शिव प्रसाद साहू, नंदलाल साहू, उदय साहू, गोपाल साहू और किशोर साहू हैं। इनमें रांची से सासंद रहे शिवप्रसाद और नंदलाल साहू अब इस दुनिया में नहीं हैं।

Image credits: Social media
Hindi

धीरज साहू का एक बेटा

धीरज साहू का एक बेटा है, जिसका नाम हर्षित है। 2018 में चुनावी हलफनामे में धीरज साहू ने अपनी संपति 34.83 करोड़ रुपए बताई थी। वहीं उनकी देनदारियां 2 करोड़ से ज्यादा थीं।

Image credits: Social Sahu
Hindi

इन लग्जरी गाड़ियों के मालिक हैं धीरज साहू

चुनावी हलफनामे के मुताबिक, धीरज साहू के पास एक रेंज रोवर, एक फॉर्च्यूनर, एक BMW और एक पजेरो कार है। धीरज के खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं था।

Image credits: Social media

मंत्री का बेटा बना प्यून, जिला कोर्ट में मिली चपरासी की नौकरी

रांची में 50 छात्राएं रोते हुए रात को हॉस्टल से भागीं, दर्दभरी कहानी

जरा याद करो कुर्बानी-24 साल की उम्र में बिरसा मुंडा ने दिया था बलिदान

एक्स MLA की पंचायत में इस युवक से क्यों थूक चटवाया गया?