Hindi

कभी शेर के सिर पर हाथ तो कभी हाथ में बंदूक, देखिए MP धीरज साहू का टशन

Hindi

दो ठिकानों पर मिले 354 करोड़

कांग्रेस राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर छापेमारी में अब तक 354 करोड़ रुपए मिले हैं। इनकम टैक्स ने ओडिशा और पश्चिम बंगाल के ठिकानों पर कार्रवाई पूरी कर दी है।

Image credits: social media
Hindi

धीरज साहू का टशन वाला अंदाज

एमपी धीरज साहू की न कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिसमें उनका टशन वाला अंदाज दिख रहा है। वह कितने रसूक वाले हैं।

Image credits: social media
Hindi

राजा की तरह दिखाया टशन

धीरज साहू किसी तस्वीर में टाइगर के साथ उसके सिर पर हाथ फेरते नजर आ रहे हैं तो किसी में वो बंदूक ताने नजर आ रहे हैं। हालांकि यह तस्वीरें विदेशों की बताई जा रही हैं।

Image credits: social media
Hindi

सिंगापुर में चिड़ियाघर की हैं तस्वीरें

शेर-चीतों के साथ टशन में तस्वीर खिंचवाते नजर आ रहे धीरज साहू की यह तस्वीरें सिंगापुर में एक चिड़ियाघर की बताई जा रही हैं। जहां वो छु्ट्टियों में घूमने गए थे।

Image credits: social media
Hindi

500 करोड़ के पार है रुपए का आंकड़ा

बताया जा रहा है कि धीरज के ठिकानों से जो रिकवरी की गई है वो देश के इतिहास में सबसे बड़ी रिकवरी है। आंकड़ा 500 करोड़ के पार भी बताया जा रहा है।

Image credits: social media
Hindi

50 कर्मचारी 25 मशीनों ने गिने नोट

धीरज साहू के ओडिशा और पश्चिम बंगाल के ठिकानों पर इतना कैस मिला है कि बैंक में 50 कर्मचारी 25 मशीनों से पिछले तीन दिन से दिन-रात नोटों की गिनती कर रहे थे।

Image credits: social media
Hindi

रांची के ठिकानों पर छापेमारी

बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की टीम आज धीरज साहू के रांची के घर पर मौजूद है। आज यहां भी छापेमारी खत्म हो सकती है।

Image credits: social media

नोट गिनते-गिनते हांफ गई मशीनें, जानें धीरज साहू की फैमिली में कौन-कौन

मंत्री का बेटा बना प्यून, जिला कोर्ट में मिली चपरासी की नौकरी

रांची में 50 छात्राएं रोते हुए रात को हॉस्टल से भागीं, दर्दभरी कहानी

जरा याद करो कुर्बानी-24 साल की उम्र में बिरसा मुंडा ने दिया था बलिदान