कांग्रेस राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर छापेमारी में अब तक 354 करोड़ रुपए मिले हैं। इनकम टैक्स ने ओडिशा और पश्चिम बंगाल के ठिकानों पर कार्रवाई पूरी कर दी है।
एमपी धीरज साहू की न कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिसमें उनका टशन वाला अंदाज दिख रहा है। वह कितने रसूक वाले हैं।
धीरज साहू किसी तस्वीर में टाइगर के साथ उसके सिर पर हाथ फेरते नजर आ रहे हैं तो किसी में वो बंदूक ताने नजर आ रहे हैं। हालांकि यह तस्वीरें विदेशों की बताई जा रही हैं।
शेर-चीतों के साथ टशन में तस्वीर खिंचवाते नजर आ रहे धीरज साहू की यह तस्वीरें सिंगापुर में एक चिड़ियाघर की बताई जा रही हैं। जहां वो छु्ट्टियों में घूमने गए थे।
बताया जा रहा है कि धीरज के ठिकानों से जो रिकवरी की गई है वो देश के इतिहास में सबसे बड़ी रिकवरी है। आंकड़ा 500 करोड़ के पार भी बताया जा रहा है।
धीरज साहू के ओडिशा और पश्चिम बंगाल के ठिकानों पर इतना कैस मिला है कि बैंक में 50 कर्मचारी 25 मशीनों से पिछले तीन दिन से दिन-रात नोटों की गिनती कर रहे थे।
बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की टीम आज धीरज साहू के रांची के घर पर मौजूद है। आज यहां भी छापेमारी खत्म हो सकती है।