Hindi

भारत की वो जगह जहां भीषण गर्मी में लगे सर्दी: भूल जाएंगे मनाली-कश्मीर

Hindi

गर्मियों में मिलेगा सर्दी वाला अहसास

गर्मियों के दिन आते ही अगर कोई घूमने का प्लान बनाता है तो उसके दिमाग में मनाली, लेह-लद्दाख और कश्मीर का ख्याल आता है। लेकिन हम आपको ऐसी जगह के बारे में बता रहे हैं, जो इनसे अलग हैं

Image credits: social media
Hindi

यहां का अधिकतम 20 से 25 डिग्री रहेगा

मई के महीने में आप इन जगहों पर आप घूमने जा सकते हैं। जहां भीषण गर्मी में भी आपको सर्द वाला अहसास होगा। यहां का तापमान अधिकतम 20 से 25 डिग्री रहेगा। ऐसा लगेगा जैसे एसी चल रहा है।

Image credits: social media
Hindi

भारत सरकार ने बताए घूमने के बेस्ट स्पॉट

बता दें कि भारत सरकार के टूरिज्म मिनिस्ट्री ने 20 राज्यों की 66 ऐसी जगह के बारे में बताया है, जहां गर्मी के सीजन में सर्दी जैसा लगे। जहां आप घूमने जा सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

पंचमढ़ी किसी भी सीजन में जाएं...

सबसे पहले बात करते हैं एमपी के हिल स्टेशन पंचमढ़ी की, जहां इस वक्त तापमान ज्यादा नहीं है। आप परिवार के साथ पंचमढ़ी घूमने का प्लान बना सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

राजस्थान के माउंट आबू है स्वर्ग

अब बात करते हैं राजस्थान के माउंट आबू की, जहां पहुंचते ही आपको गर्मी में भी सर्दी का अहसास होगा। रेगिस्तान की इस सुंदर जगह को आप टूरिस्ट डेस्टिनेशन बना सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

गुजरात का सापूतारा का हिल स्टेश

गुजरात का सापूतारा...यह हिल स्टेशन डांग जिले में पड़ता है। जो कि अपने हरे-भरे जंगलों, पहाड़ों और झरनों के लिए जानी जाती है। घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है।

Image credits: social media
Hindi

मिजोरम का आइजोल...

मिजोरम का आइजोल: यह शहर मिजोरम की राजधानी है, जो कि हरे-भरे हरियाली और प्रचुर प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण है। यह समुद्र तल से 1132 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।

Image credits: social media
Hindi

मेघालय टूरिस्ट स्पॉट

मेघालय में भी आप गर्मियों में घूमने का प्लान बना सकते हैं। यहां आप शिलांग और चेरापूंजी जा सकते हैं। यहां जाकर आप शानदार नजारों का मजा ले सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

हरी-भरी पाहाड़ियों पर बर्फ की चादर

अरूणाचल राज्य में हर तरफ हरी-भरी पाहाड़ियों और बर्फ से ढकी चोटिया हैं। यहां आप त्वांग, जीरो, बोमोडिला और भालुकपोल जा सकते हैं। जो गर्मी में सर्दी का अहसास देंगी।

Image Credits: google