लोकसभा चुनाव की व्यस्तता के बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचे। जहां उन्होंने मां क्षिप्रा नदी में डुबकी लगाई।
दरअसल, उज्जैन की शिप्रा नदी को लेकर लगातार राजनीति हो रही है। कांग्रेस आरोप है कि शिप्रा में गंदे नाले यानि गटर का पानी मिल रहा है। जबकि सीएम मोहन यादव यहीं के रहने वाले हैं।
सीएम मोहन यादव ने कहा-मुझे शिप्रा पर लग रहे गंदे आरोपों के चलते दुख होता है। इसलिए मैंने डुबकी लगाई है। मां शिप्रा से ही उज्जैन की पहचान है।
सीएम ने कहा- हमारी सरकार द्वारा किए गए कामों के बलबूते उज्जैन में पूरे साल नदी का जल मिल रहा है। नहीं तो पहले दिंसबर में ही नदी में सूखा पड़ जाता था। एक बूंद पानी नहीं रहता था।
बता दें कि पिछले दिनों उज्जैन से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी महेश परमार ने शिप्रा में डुबकी लगाकर बीजेपी सरकार को घेरा था। कहा था-अरबों खर्च करने के बाद शिप्रा गटर बनी हुई है।
सीएम मोहन यादव ने कहा-कल से यहां पंचकोशी की बड़ी परिक्रमा प्रारंभ होगी। जिसमें लोग श्रद्धा से आते हैं। सीएम की डुबकी लगाने और तैरकी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।