कौन हैं इंदौर के अक्षय कांति बम, बीवी के पास 21 करोड़ की प्रॉपर्टी
Madhya Pradesh Apr 29 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:google
Hindi
आखिरी दिन अक्षय बम ने नाम लिया वापस
इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी इंदौर कांति बम ने लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा खेला कर दिया है। नामंकन वापसी के आखिर दिन अपना नाम वापस ले लिया और भाजपा में शामिल भी हो गए।
Image credits: social media
Hindi
अक्षय कांति बम ने मांगा था विधायक का टिकट
अक्षय बम वही हैं, जिन्होंने विधानसभा चुनाव के वक्त कांग्रेस से इंदौर की 4 नंबर सीट से विधायक का टिकट मांगा था। लेकिन उस वक्त उन्हें टिकट नहीं दिया था, अब वह प्रत्याशी थे।
Image credits: social media
Hindi
एमबीए और पीएचडी की पढ़ाई
अक्षय काफी पढ़े लिखे हैं। इंदौर के डेली कॉलेज से CBSE बोर्ड पढ़ाई के बाद मुंबई के सिडेनहैम कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से बीकॉम किया। कानून शिक्षा के बाद एमबीए और पीएचडी भी की।
Image credits: social media
Hindi
4 लाख की घड़ी पहनते हैं अक्षय बम
अक्षय बम मूल रूप से इंदौर के ही रहने वाले हैं। चुनावी हलफनामे में बताया था कि कि उनके पास टोटल 57 करोड़ की संपत्ति है। इतना ही नहीं उनके पास 14 लाख रुपए की हाथ घड़ी भी है।
Image credits: social media
Hindi
46.78 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति
चुनावी हलफनामे में उन्होंने बताया था कि उनके पास 8.50 करोड़ चल और 46.78 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति है। वहीं उनका बिजनेस भी है जिससे उनको सालाना में 2.63 करोड़ की आय होती है।
Image credits: social media
Hindi
अक्षय बम की पत्नी रिचा भी करोड़पति
अक्षय बम की पत्नी रिचा भी करोड़पति हैं। उनके पास कुल 21 करोड़ की संपत्ति है। जिसमें 3 किलो सोने और 9.3 किलो चांदी भी है। यानि पूरे बम परिवार के साथ 78 करोड़ की दौलत है।
Image credits: social media
Hindi
अक्षय बम के पास नहीं खुद की कार
खास बात यह है कि करोड़ों की संपत्ति के बाद भी बम के पास खुद की कार नहीं है। इतना ही नहीं उनपर करीब 3 करोड़ का कर्ज भी है। अब बम ने बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी की जीत पक्की कर दी।