Hindi

पत्नी साधना से गरीब हैं पूर्व सीएम शिवराज, रखते हैं 5500 का रिवाल्वर

Hindi

शिवराज सिंह चौहान ने दाखिल किया नामांकन

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के विदिशा लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया है। उन्होंने चुनाव आयोग को दिए शपथ पत्र में अपने बारे में जानकारी दी है।

Image credits: X- Shivraj Singh Chauhan
Hindi

कम हुई है शिवराज की आमदनी

पिछले कुछ वर्षों में शिवराज की आमदनी कम हुई है। उन्हें 2022-23 में 32.63 लाख, 2021-22 में 34.70 लाख, 2020-21 में 53.25, 2019-20 में 52.72 और 2018-19 में 29.28 लाख रुपए आमदनी हुई।

Image credits: X- Shivraj Singh Chauhan
Hindi

शिवराज की पत्नी को पिछले साल हुई 46.08 लाख रुपए आय

शिवराज चौहान की पत्नी साधना को 2022-23 में 46.08 लाख, 2021-22 में 68.45 लाख, 2020-21 में 46.37 लाख, 2019-20 में 43.39 लाख और 2018-19 में 30.13 लाख रुपए आमदनी हुई।

Image credits: X- Shivraj Singh Chauhan
Hindi

शिवराज सिंह के खिलाफ चल रहा मानहानी का मामला

शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ मानहानि का एक मामला चल रहा है। यह केस हाईकोर्ट में है। कोर्ट से उन्हें किसी मामले में दोषी नहीं ठहराया गया है।

Image credits: X- Shivraj Singh Chauhan
Hindi

शिवराज सिंह के पास है 2 लाख 5 हजार रुपए नकद

शपथ पत्र में शिवराज सिंह ने बताया है कि उनके पास 2 लाख 5 हजार रुपए और उनकी पत्नी साधना के पास 1.65 लाख रुपए नकद हैं।

Image credits: X- Shivraj Singh Chauhan
Hindi

शिवराज चौहान के पास नहीं कार

शिवराज के नाम पर एक भी कार या बाइक नहीं है। वहीं, उनकी पत्नी के नाम पर एक एम्बेसडर कार है। इसकी कीमत 1.53 लाख रुपए है।

Image credits: X- Shivraj Singh Chauhan
Hindi

5500 रुपए का रिवाल्वर रखते हैं शिवराज सिंह

शिवराज सिंह के पास 6.50 लाख का सोने का गहना है। उनकी पत्नी के पास 36 लाख रुपए के सोना और जेवरात हैं। शिवराज के पास 5500 रुपए का एक रिवाल्वर है।

Image credits: X- Shivraj Singh Chauhan
Hindi

शिवराज सिंह से ज्यादा है उनकी पत्नी की चल संपत्ति

शिवराज सिंह के पास 1.24 करोड़ रुपए और उनकी पत्नी साधना के पास 1.17 करोड़ रुपए की कुल चल संपत्ति है।

Image credits: X- Shivraj Singh Chauhan
Hindi

शिवराज के पास है 2.17 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति

शिवराज के पास 2.17 करोड़ रुपए और उनकी पत्नी साधना के पास 4.39 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति है। शिवराज पर कोई कर्ज नहीं है। उनकी पत्नी 64 लाख रुपए से अधिक की देनदार हैं।

Image credits: X- Shivraj Singh Chauhan
Hindi

शिवराज ने दर्शनशास्त्र से किया है एमए

पढ़ाई की बात करें तो शिवराज सिंह ने भोपाल यूनिवर्सिटी के हमीदिया कॉलेज से दर्शनशास्त्र में एमए किया है।

Image credits: X- Shivraj Singh Chauhan

सेक्स नहीं किया तो बन गया हैवान: लड़की को होटल के बेड पर ही मार डाला

अभी कहां हैं B.R. Ambedkar के वंशज, 9 भाई-बहनों की हुई थी अकाल मौत

5 बच्चों के पिता थे डॉ भीमराव अंबेडकर, जानिये कहां हैं अब बच्चे

चायवाला लड़ रहा लोकसभा चुनाव, बड़ी अजीबो गरीब है इस शख्स की कहानी