Hindi

अभी कहां हैं B.R. Ambedkar के वंशज, 9 भाई-बहनों की हुई थी अकाल मौत

Hindi

गरीबों के मसीहा थे अंबेडकर

बहुजनों के मसीहा कहे जाने वाले और भारत के संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की आज जयंती है। तो आइए जानते हैं उनके परिवार के बारे में...अभी कौन है और कहां हैं...

Image credits: social media
Hindi

भीमराव माता-पिता की 14वीं संतान थे

भीमराव का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के महू में हुआ था। वह अपने माता-पिता की 14वीं संतान थे, जिसमें 11 लड़कियां और 3 लड़के थे। उनके पिता रामजी राव फौज में थे।

Image credits: social media
Hindi

भीमराव के 9 भाई-बहनों की अकाल मृत्यु

भीमराव के 9 भाई-बहनों की अकाल मृत्यु हो गई थी।14 में से सिर्फ बलराम, आनंदराव, मंजुला और तुलासा ही जीवित बचे थे। इतना ही नहीं भीमराव के 5 बच्चे हुए, यशवंत को छोड़कर 4 का निधन हो गया

Image credits: social media
Hindi

अंबेडकर ने की थी दो शादियां

बीआर.अंबेडकर ने दो शादियां की थीं, पहली पत्नी रमाबाई का लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया था। इसके बाद उन्होंने 1948 में ब्राह्मण सविता के साथ विवाह किया।

Image credits: social media
Hindi

भीमराव को ऐसे मिला अंबेडकर नाम

बताया जाता है कि भीमराव जब पांच साल के थे तब उनकी मां का निधन हो गया था। उनकी बुआ  मीरा ने चारों बहन-भाइयों की देखभाल की। वह इतने होशियार थे कि एक टीचरने उन्हें अंबेडकर उपनाम दिया।

Image credits: social media
Hindi

अंबेडकर की तीसरी पीढ़ी के सदस्य

अंबेडकर की तीसरी पीढ़ी की सदस्य प्रकाश अंबेडकर हैं। जो यशवंत के बड़े बेटे हैं, प्रकाश महाराष्ट्र की राजनीति में सक्रिय हैं। दो बार लोकसभा और एक बार राज्यसभा पहुंचे।

Image credits: google
Hindi

अंबेडकर के दूसरे पोते आनंदराज

वहीं अंबेडकर के दूसरे पोते आनंदराज हैं, जो कि यशवंत राव के दूसरे बेटे हैं। वह भी राजनीति में हैं। जिन्होंने रिपब्लिकन सेना का गठन किया। आनंदराज के दो बेटे साहिल और अमन हैं।

Image Credits: google