मध्य प्रदेश में झमाझम बरसात की तरह बारिश हो रही है। इसी बीच रीवा जिले से एक दर्दनाक खबर है, एक 6 साल का बच्चा 160 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया है।
लापरवाही की यह घटना रीवा जिले के जनेह थाना क्षेत्र में मनिका गांव की है। जहां खेत में बोरबोल खुला होन की वजह से शुक्रवार को आदिवासी मंयक खेलते-खेलते उसमें जा गिरा।
बच्चे को बाहर निकालने के लिए पिछले 17 घंटे से पुलिस और एनडीआरएफ टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। लेकिन बारिश होने और मिट्टी गीली होने की वजह से रेस्क्यू में दिक्कत आ रही है।
खबर लगते ही जिले की कलेक्टर प्रतिभा पाल और एसपी विवेक सिंह समेत तमाम अफसर मौके पर हैं। जो कि राहत और बचाव कार्य की लगातार निगरानी कर रहे हैं।
बता दें कि जेसीबी मशीन की मदद से गड्ढा खोदा जा रहा है। बारिश होने की वजह से ना तो बच्चे तक कैमरा पहुंच पा रहा है और ना ही उस तक ऑक्सीजन पहुंची है।
मंयक के माता-पिता और दादा का रो-रोकर बुरा हाल है। उनका यही कहना है कि अब तो उनको सिर्फ भगवान पर ही भरोसा है। दो दिन से उनका बच्चा बोरवेल में फंसा है....