Hindi

5 बच्चों के पिता थे डॉ भीमराव अंबेडकर, जानिये कहां हैं अब बच्चे

Hindi

डॉ अंबेडकर की जयंती

14 अप्रैल को देशभर में संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जाती है। उन्होंने पहली पत्नी रमा बाई के निधन के बाद दूसरी शादी सविता से की थी। जो ब्राह्मण थी।

Image credits: social media
Hindi

4 बच्चों की मौत, 1 थे जीवित

डॉ अंबेडकर के पहली पत्नी से 5 बच्चे हुए थे। जिनमें से चार की मौत बचपन में ही हो गई थी। उनका एक बच्चा जीवित था। जिसका नाम यशवंत अंबेडकर था। अब वो भी नहीं रहे।

Image credits: social media
Hindi

14 वीं संतान थे डॉ अंबेडकर

डॉ अंबेडकर अपने पिता की 14वीं संतान थे। उनके 9 भाई बहनों की मौत हो गई थी। उनका जन्म 14 अप्रैल 1891 को इंदौर एमपी के महू छावनी में हुआ थे वे मूल रूप से महाराष्ट्र के निवासी थे।

Image credits: social media
Hindi

5 साल की उम्र में छूटा मां का साथ

डॉ अंबेडकर जब 5 साल के थे, तभी उनके सिर से मां का साया उठ गया था। इसके बाद उनकी देखभाल बुआ मीरा ने की थी।

Image credits: social media
Hindi

पढ़ने में तेज थे अंबेडकर

डॉ भीमराव अंबेडकर पढ़ने में बहुत तेज थे। इसी कारण एक शिक्षक ने उन्हें अंबेडकर नाम दिया था। जो बाद में उनके नाम का हिस्सा बन गया था।

Image credits: social media
Hindi

डॉ अंबेडकर के बेटे का निधन

डॉ अंबेडकर के बेटे यशवंतराव मैट्रिक तक ही शिक्षा पा सके थे। उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया बनाई थी। वे विधायक भी रहे। उनका निधन 1977 में हो गया था।

Image credits: social media
Hindi

यशवंत अंबेडकर के चार बच्चे

यशवन्त अम्बेडकर का 1953 में मीरा अम्बेडकर से बौद्ध रीति से विवाह हुआ। उनके चार बच्चे हुए। जिनके नाम प्रकाश, रमा, भीमराव और आनंदराज व उनकी बेटी रमा की शादी आनंद तेलतुंबडे से हुई।

Image Credits: social media