Hindi

सिंधिया की पत्नी की 10 खूबसूरत तस्वीरें, एक्ट्रेस भी कहती वाह सुंदरता

Hindi

गांव-गांव घूम रहीं राजकुमारी

यह अरबों के महल..करोड़ों की कारों से चलने वाली ग्वालियर राजघराने की रानी प्रियदर्शीन राजे, जो इन दिनों ज्योतिरादित्य सिंधिया के वोट के लिए भीषण गर्मी में गांव-गांव घूम रही हैं।

Image credits: social media
Hindi

महारानी ने संभाली सिंधिया की कमान

 महारानी ने अपने पति सिंधिया के चुनाव प्रचार की कमान संभाल रखी है। जो रेड कॉरपेट पर चलती हैं, लेकिन वोट के लिए वो उबड़-खाबड़ रास्ते पर चल रही हैं। बस उनके पति सांसद बन जाएं।

Image credits: social media
Hindi

सुंदरता में एक्ट्रेस भी रह जातीं पीछे

बता दें कि गुना सीट से चुनाव लड़ रहे सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शिनी बेहद खूबसूरत हैं, उनकी सुंदरता के आगे तो कई बॉलीवुड एक्ट्रेस भी कहीं नहीं ठहरती हैं।

Image credits: social media
Hindi

भारत की सबसे खूबसूरत महिलाओं में एक

ग्वालियर राजघराने की बहू प्रियदर्शिनी राजे ने साल 2012 में भारत की 50 सबसे खूबसूरत महिलाओं में जगह बनाई थी। इसके लिए बाकाएदा उनको अवॉर्ड भी मिला था।

Image credits: social media
Hindi

गुजरात के राजा की बेटी हैं सिंधिया की पत्नी

प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया की पत्नी के साथ गुजरात के गायकवाड़ परिवार की राजकुमारी हैं। उनके पिता कुमार संग्रामसिंह गायकवाड़ बरोड़ा के आखिरी शासक प्रताप सिंह गायकवाड़ के बेटे हैं।

Image credits: social media
Hindi

एक मुलाकात और हो गई शादी

प्रियदर्शनी राजे और ज्योतिरादित्य सिंधिया की शादी 1994 में हुई थी। दोनों पहली बार 1991 में एक प्रोग्राम के दौरान मिले थे। पहली मुलाकात में दोनों प्यार करने लगे थे।

Image credits: social media
Hindi

नुक्कड़ सभाएं कर रहीं ग्वालियर की महारानी

ग्वालियर की महारानी कभी गांव-गांव जाकर नुक्कड़ सभाएं कर करती हैं तो कभी दीवार पर पेंटिग करने लग जाती हैं। गुना लोकसभा क्षेत्र में उनका इस बार अलग ही अंदाज सामने आ रहा है।

Image credits: social media
Hindi

गुना की जनता से ले रहीं एक वादा

आए दिन उनकी प्रचार करने की अनोखी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। वह गुना की जनता से वादा ले रहीं है कि आपका वोट महाराजा यानि सिंधिया जी को ही जाएगा।

Image credits: social media
Hindi

ऐसा है सिंधिया का परिवार

ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रियदर्शिनी सिंधिया के एक बेटा महानआर्यमन सिंधिया और बेटी अनन्या राजे सिंधिया हैं। बेटा भी मां की तरह पिता का प्रचार कर रहे हैं।  

Image credits: social media

प्रियदर्शनी राजे ने बताए सिंधिया के सीक्रेट, दीवार पर लिखी दिल की बात

पत्नी साधना से गरीब हैं पूर्व सीएम शिवराज, रखते हैं 5500 का रिवाल्वर

सेक्स नहीं किया तो बन गया हैवान: लड़की को होटल के बेड पर ही मार डाला

अभी कहां हैं B.R. Ambedkar के वंशज, 9 भाई-बहनों की हुई थी अकाल मौत