Hindi

MP का गजब चोर:पुलिस को देख हाथ-पैर फूले, तो कूलर में घुसकर रोने लगा

Hindi

कूलर से निकलने को तैयार नहीं था चोर

यह अजीब मामला मध्य प्रदेश के देवास जिले के कन्नौद थाना क्षेत्र का है, चोर को पकड़ने पुलिस ने उसके घर पर दबिश दी, तो वो डर कर कूलर में जाकर बैठ गया

Image credits: @Viral
Hindi

चोर ने पुलिस की नाक में दम कर रखी थी

कन्नोद थान प्रभारी तहजीब काजी के मुताबिक, खातेगांव-राजौर निवासी चोर अजय उर्फ कालू की आसपास हुईं कई चोरियों में तलाश थी

Image credits: @Viral
Hindi

कबाड़ियों को बेच देता था चोरी का माल

पुलिस के अनुसार, चोर कालू कबाड़ियों को चोरी का माल बेच देता था, कबाड़ियों को भी गिरफ्तार करके 5 लाख रुपए का माल जब्त किया गया है।

Image credits: @Viral
Hindi

पुलिस को घर पर देखकर चोर को भागने का नहीं मिला मौका

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चोर कालू के घर पर दबिश दी थी, अचानक पुलिस को आते देख जब उसे कुछ नहीं सूझा, तो वो कूलर में जाकर छुप गया

Image credits: @Viral
Hindi

कूलर में छुपकर भी बच नहीं सका चोर

पुलिस ने चोर कालू को कूलर में छुपते देख लिया, जब पुलिस ने उसे बाहर निकलने को कहा, तो वो रोने लगा

Image credits: @Viral
Hindi

रोते हुए कूलर से बाहर निकला चोर

पुलिस की फटकार के बाद चोर कालू रोते हुए कूलर से बाहर निकला, पुलिस उसे पकड़कर थाने ले गई

Image credits: @Viral

राजनीति से दूर लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीब हैं बहन चित्रांगदा

MP में बनी दुनिया की सबसे लंबी राखी: कीमत 7 लाख...15 दिन बनाने में लगे

कोटा बना नोट छापने की फैक्ट्री, चौंकाने वाली है एजुकेशन हब की सच्चाई

कर्ज माफ-फ्री बिजली...मप्र चुनाव से पहले कमलनाथ का 11 ऑफर