भाई-बहन के अटूट प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व की तैयारियां चल रही हैं। इसी मौके पर मध्य प्रदेश में के भिंड में वर्ल्ड रिकार्ड बनाने वाली सबसे बड़ी राखी बन रही है।
यह अनोखी राखी भिंड जिले के मेहगांव में तैयार की जा रही है। भाजपा कार्यकर्ता पिछले 15 दिन से इस दुनिया सबसे बड़ी राखी बनवा रहे हैं।
यह राखी अब तक कि सबसे बड़ी राखी होगी जिसकी लम्बाई 1000 फ़ीट है। इस राखी पर 25 फीट का गोलाकार फूल होगा।
इस राखी बनाने में पांच से सात लाख रुपए का खर्च आएगा। जिसे बनाने के लिए दिल्ली और ग्वालियर के कारीगर पिछले 15 दिनों से भिंड में मौजूद हैं।
यह राखी प्लायवुड के ऊपर फोम लगाकर तैयार की जा रही है। इसे बनाने के लिए थर्माकोल, लकड़ी और साफा, रेशम का धागा इस्तेमाल किया गया है।