Hindi

MP में बनी दुनिया की सबसे लंबी राखी: कीमत 7 लाख...15 दिन बनाने में लगे

Hindi

वर्ल्‍ड रिकार्ड बनाने वाली सबसे बड़ी राखी

भाई-बहन के अटूट प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व की तैयारियां चल रही हैं। इसी मौके पर मध्य प्रदेश में के भिंड में वर्ल्‍ड रिकार्ड बनाने वाली सबसे बड़ी राखी बन रही है।

Image credits: social media
Hindi

भाजपा कार्यकर्ता बनवा रहे सबसे बड़ी राखी

यह अनोखी राखी भिंड जिले के मेहगांव में तैयार की जा रही है। भाजपा कार्यकर्ता पिछले 15 दिन से इस दुनिया सबसे बड़ी राखी बनवा रहे हैं।

Image credits: social media
Hindi

इस लम्बाई 1000 फ़ीट है

यह राखी अब तक कि सबसे बड़ी राखी होगी जिसकी लम्बाई 1000 फ़ीट है। इस राखी पर 25 फीट का गोलाकार फूल होगा।

Image credits: social media
Hindi

इस राखी बनाने में 5 से 7 लाख का खर्च

इस राखी बनाने में पांच से सात लाख रुपए का खर्च आएगा। जिसे बनाने के लिए दिल्ली और ग्वालियर के कारीगर पिछले 15 दिनों से भिंड में मौजूद हैं।

Image credits: social media
Hindi

इन चीजों से बन रही यह स्पेशल राखी

यह राखी प्लायवुड के ऊपर फोम लगाकर तैयार की जा रही है। इसे बनाने के लिए थर्माकोल, लकड़ी और साफा, रेशम का धागा इस्तेमाल किया गया है।

Image credits: social media

कोटा बना नोट छापने की फैक्ट्री, चौंकाने वाली है एजुकेशन हब की सच्चाई

कर्ज माफ-फ्री बिजली...मप्र चुनाव से पहले कमलनाथ का 11 ऑफर

कौन हैं कांग्रेस MLA संजय शर्मा, BJP नेता सना खान मर्डर में हुई पूछताछ

CM शिवराज की कमलनाथ के गढ़ में भक्ति, छिंदवाड़ा में बनेगा 'हनुमान लोक'