CM शिवराज की कमलनाथ के गढ़ में भक्ति, छिंदवाड़ा में बनेगा 'हनुमान लोक'
Madhya Pradesh Aug 24 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
MP चुनाव में हनुमान जी एंट्री
मध्य प्रदेश में विधानसभा का बिगुल बज चुका है। बीजेपी और कांग्रेस में बजरंग बली को लेकर सिसायत तेज हो हो गई। दोनों ही दल के नेता अपने आप को बड़ा भक्त बता रहे हैं।
Image credits: social media
Hindi
छिंदवाड़ा में CM शिवराज की हनुमान भक्ति
एमपी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा जिले में पहुंचकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। साथ में बीजेपी कई बड़े नेता मौजूद थे।
Image credits: social media
Hindi
जामसांवली में बनेगा भव्य हनुमान मंदिर
शिवराज सरकार ने कमलनाथ के छिंदवाड़ा ज़िले के जामसांवली हनुमान मंदिर को और विशाल बनाने जा रही है। गुरुवार को सीएम ने इसका भूमिपूजन भी कर दिया।
Image credits: social media
Hindi
छिंदवाड़ा में 'श्री हनुमान लोक'
छिंदवाड़ा में बनने जा रहा यह भव्य मंदिर 'श्री हनुमान लोक' के नाम से जाना जाएगा। इसके भव्य प्रवेश द्वार में भगवान के विराट स्वरूप की छवि दिखेगी
Image credits: social media
Hindi
26 एकड़ में बन रहा मंदिर
26 एकड़ में बनने जा रहा श्री हनुमान लोक का निर्माण 314 करोड़ रुपए की लागत से होगा। इसके प्रथम चरण की लगात 35 करोड़ रखी गई है।