Hindi

CM शिवराज की कमलनाथ के गढ़ में भक्ति, छिंदवाड़ा में बनेगा 'हनुमान लोक'

Hindi

MP चुनाव में हनुमान जी एंट्री

मध्य प्रदेश में विधानसभा का बिगुल बज चुका है। बीजेपी और कांग्रेस में बजरंग बली को लेकर सिसायत तेज हो हो गई। दोनों ही दल के नेता अपने आप को बड़ा भक्त बता रहे हैं।

Image credits: social media
Hindi

छिंदवाड़ा में CM शिवराज की हनुमान भक्ति

एमपी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा जिले में पहुंचकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। साथ में बीजेपी कई बड़े नेता मौजूद थे।

Image credits: social media
Hindi

जामसांवली में बनेगा भव्य हनुमान मंदिर

शिवराज सरकार ने कमलनाथ के छिंदवाड़ा ज़िले के जामसांवली हनुमान मंदिर को और विशाल बनाने जा रही है। गुरुवार को सीएम ने इसका भूमिपूजन भी कर दिया।

Image credits: social media
Hindi

छिंदवाड़ा में 'श्री हनुमान लोक'

छिंदवाड़ा में बनने जा रहा यह भव्य मंदिर 'श्री हनुमान लोक' के नाम से जाना जाएगा। इसके भव्य प्रवेश द्वार में भगवान के विराट स्वरूप की छवि दिखेगी

Image credits: social media
Hindi

26 एकड़ में बन रहा मंदिर

26 एकड़ में बनने जा रहा श्री हनुमान लोक का निर्माण 314 करोड़ रुपए की लागत से होगा। इसके प्रथम चरण की लगात 35 करोड़ रखी गई है।

Image credits: social media

PM मोदी ने पलक मुछाल को ऐसा क्या भेजा, जिसे वो कभी नहीं भूल सकतीं?

मां अनपढ़ और पिता 8वीं पास, बेटा समाज के ताने सुन बना बड़ा अफसर

कौन हैं MP के ये गदर सेठ, जिनके बेटे ने गदर 2 के क्रेज में गदर मचाया?

BJP ने चुनाव के ऐलान से पहले क्यों जारी की पहली लिस्ट?, जानिए 5 वजह