Hindi

कौन हैं MP के ये गदर सेठ, जिनके बेटे ने गदर 2 के क्रेज में गदर मचाया?

Hindi

पिता की याद में पूरे गांव को दिखाई गदर 2

MP के उज्जैन में बेटे ने पिता की याद में पूरे गांव के लिए बुक किया सिनेमा हाल

Image credits: @Viral
Hindi

गदर 2 के क्रेज पर खर्च किए 60 हजार

उज्जैन के घटिया क्षेत्र के गांव बकानिया के धर्मेंद्र जाट ने उज्जैन का सिनेमा हॉल बुक किया था, इस पर 60 हजार रुपए खर्च हुए

Image credits: @Viral
Hindi

20 ट्रैक्टर और कार-बाइक से पहुंचे लोग गदर 2 देखने

गांव के लोग 20 ट्रैक्टर, कार-बाइक से गदर 2 के गानों पर झूमते हुए फिल्म देखने निकले

Image credits: @Viral
Hindi

एक सिनेमा हॉल फुल हुआ, तो गदर 2 देखने 27KM पहुंचे

बकानिया के 280 लोग उज्जैन फिल्म देखने निकले थे, जब वहां सिनेमा हॉल फुल हो गया, तो बचे लोग 27KM दूर सांवेर के सिनेमा हॉल गए

Image credits: @Viral
Hindi

सन्नी इतने बड़े फैन कि लोग गदर सेठ पुकारने लगे

धर्मेंद्र के पिता लक्ष्मीनारायण सनी देओल के बड़े फैन थे, उन्होंने 2001 में गदर पार्ट-1 देखी थी, गांववाले उन्हें गदर सेठ कहने लगे थे

Image credits: @Viral
Hindi

सन्नी के गेटअप में रहते थे गदर सेठ

लक्ष्मीनारायण उर्फ गदर सेठ सन्नी देओल के गेटअप में रहते थे, सन्नी की फिल्म दिखाने उन्होंने मंदिर में VCR लगवा दिया था

Image credits: @Viral
Hindi

गदर सेठ नहीं देख सके गदर 2

21 साल से सन्नी देओल के गेटअप में रहते आए लक्ष्मीनारायण गदर 2 का इंतजार कर रहे थे, मगर सालभर पहले उनका निधन हो गया

Image credits: @Viral
Hindi

गदर 2 के लिए बड़ी मुश्किल में मिला सिनेमा हॉल

गदर सेठ की बेटी पूजा जाट ने बताया कि उन्होंने PVR से संपर्क किया था, लेकिन हॉल खाली नहीं मिला, तो 24 किमी दूर सांवेर में बुक कराना पड़ा

Image credits: @Viral
Hindi

डीजे के साथ गांववाले निकले थे गदर 2 देखने

सांवेर में गदर 2 देखने निकले गांववालों ने डीजे बुक किया था, इस दौरान ग्रामीणों ने साफा बांधा हुआ था

Image credits: @Viral

BJP ने चुनाव के ऐलान से पहले क्यों जारी की पहली लिस्ट?, जानिए 5 वजह

कौन हैं ये आलोक शर्मा, जो मुस्लिमों के गढ़ में कमल खिलाने कूदे हैं?

MP इलेक्शन-क्यों चर्चा में हैं BJP के प्रत्याशी ध्रुव नारायण सिंह?

कौन है KBC की हॉट सीट पर बैठा ये 3 फीट का यूथ?