MP के उज्जैन में बेटे ने पिता की याद में पूरे गांव के लिए बुक किया सिनेमा हाल
उज्जैन के घटिया क्षेत्र के गांव बकानिया के धर्मेंद्र जाट ने उज्जैन का सिनेमा हॉल बुक किया था, इस पर 60 हजार रुपए खर्च हुए
गांव के लोग 20 ट्रैक्टर, कार-बाइक से गदर 2 के गानों पर झूमते हुए फिल्म देखने निकले
बकानिया के 280 लोग उज्जैन फिल्म देखने निकले थे, जब वहां सिनेमा हॉल फुल हो गया, तो बचे लोग 27KM दूर सांवेर के सिनेमा हॉल गए
धर्मेंद्र के पिता लक्ष्मीनारायण सनी देओल के बड़े फैन थे, उन्होंने 2001 में गदर पार्ट-1 देखी थी, गांववाले उन्हें गदर सेठ कहने लगे थे
लक्ष्मीनारायण उर्फ गदर सेठ सन्नी देओल के गेटअप में रहते थे, सन्नी की फिल्म दिखाने उन्होंने मंदिर में VCR लगवा दिया था
21 साल से सन्नी देओल के गेटअप में रहते आए लक्ष्मीनारायण गदर 2 का इंतजार कर रहे थे, मगर सालभर पहले उनका निधन हो गया
गदर सेठ की बेटी पूजा जाट ने बताया कि उन्होंने PVR से संपर्क किया था, लेकिन हॉल खाली नहीं मिला, तो 24 किमी दूर सांवेर में बुक कराना पड़ा
सांवेर में गदर 2 देखने निकले गांववालों ने डीजे बुक किया था, इस दौरान ग्रामीणों ने साफा बांधा हुआ था
BJP ने चुनाव के ऐलान से पहले क्यों जारी की पहली लिस्ट?, जानिए 5 वजह
कौन हैं ये आलोक शर्मा, जो मुस्लिमों के गढ़ में कमल खिलाने कूदे हैं?
MP इलेक्शन-क्यों चर्चा में हैं BJP के प्रत्याशी ध्रुव नारायण सिंह?
कौन है KBC की हॉट सीट पर बैठा ये 3 फीट का यूथ?