भोपाल उत्तर से कांग्रेस के आरिफ अकील 6 बार से विधायक रहे हैं, हालांकि उनकी हेल्थ खराब चल रही है, लिहाजा वे अपने बेटे आतिफ अकील के लिए टिकट मांगा है
आलोक शर्मा ने रतलाम के जावरा में कहा था-'वोट मत देना मियां, पर दिल से स्वीकारो कि जिस मकान में तुम रह रहे हो वो प्रधानमंत्री की योजना में मिला है
भोपाल उत्तर से BJP के कैंडिडेट बनाए गए पूर्व मेयर आलोक शर्मा का एक बयान चर्चा में रहा था-'मियां भाई बीजेपी को वोट मत देना, लेकिन वोट डालने भी मत जाना
53 वर्षीय आलोक शर्मा बीकॉम ग्रेजुएट हैं, उनके पास 73 लाख की चल, जबकि 2 करोड़ प्लस की अचल सम्पत्ति है, उन पर कोई क्रिमिनल केस नही हैं
आलोक शर्मा साल 2008 में महज 4026 वोट से चुनाव हार गए थे, लेकिन वे लगातार उत्तर विधानसभा में सक्रिय रहते हैं
आरिफ अकील 1990 में भोपाल उत्तर से निर्दलीय जीते थे, 1993 में उन्हें भाजपा के रमेश शर्मा उर्फ गुट्टू भैया ने हराया था, इसके बाद से आरिफ अकील लगातार 6 बार चुनाव जीते