Madhya Pradesh

कौन हैं ये आलोक शर्मा, जो मुस्लिमों के गढ़ में कमल खिलाने कूदे हैं?

Image credits: AlokSharma@FB

भाजपा में लिए क्यों बड़ा चैलेंज है भोपाल उत्तर सीट?

भोपाल उत्तर से कांग्रेस के आरिफ अकील 6 बार से विधायक रहे हैं, हालांकि उनकी हेल्थ खराब चल रही है, लिहाजा वे अपने बेटे आतिफ अकील के लिए टिकट मांगा है

Image credits: AlokSharma@FB

मुस्लिम बहुल इलाके में हिंदुत्व के बड़े लीडर हैं आलोक शर्मा

आलोक शर्मा ने रतलाम के जावरा में कहा था-'वोट मत देना मियां, पर दिल से स्वीकारो कि जिस मकान में तुम रह रहे हो वो प्रधानमंत्री की योजना में मिला है

Image credits: AlokSharma@FB

अकसर चर्चा में रहते हैं भाजपा के ये लीडर

भोपाल उत्तर से BJP के कैंडिडेट बनाए गए पूर्व मेयर आलोक शर्मा का एक बयान चर्चा में रहा था-'मियां भाई बीजेपी को वोट मत देना, लेकिन वोट डालने भी मत जाना

Image credits: AlokSharma@FB

करोड़पति हैं भोपाल के पूर्व मेयर आलोक शर्मा

53 वर्षीय आलोक शर्मा बीकॉम ग्रेजुएट हैं, उनके पास 73 लाख की चल, जबकि 2 करोड़ प्लस की अचल सम्पत्ति है, उन पर कोई क्रिमिनल केस नही हैं

Image credits: AlokSharma@FB

आलोक शर्मा पर ही भाजपा ने क्यों खेला दांव?

आलोक शर्मा साल 2008 में महज 4026 वोट से चुनाव हार गए थे, लेकिन वे लगातार उत्तर विधानसभा में सक्रिय रहते हैं

Image credits: AlokSharma@FB

भोपाल उत्तर विधानसभा का गणित क्या है?

आरिफ अकील 1990 में भोपाल उत्तर से निर्दलीय जीते थे, 1993 में उन्हें भाजपा के रमेश शर्मा उर्फ गुट्टू भैया ने हराया था, इसके बाद से आरिफ अकील लगातार 6 बार चुनाव जीते

Image credits: Our own