भोपाल में दिग्विजय सिंह ने कहा कि अगर कांग्रेस मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव जीतती है, तो बजरंग दल पर प्रतिबंध नहीं लगाएंगे, क्योंकि इसमें कुछ अच्छे लोग हैं
वैसे मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह आरएसएस, वीएचपी और बजरंग दल सहित दक्षिणपंथी संगठनों और उनके नेताओं को असामाजिक तत्व कहते रहे हैं
कांग्रेस ने कर्नाटक चुनाव के लिए अपने घोषणापत्र में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का वादा किया था, पार्टी ने मई में चुनाव जीता, लेकिन अभी तक अपने चुनावी वादे को लागू नहीं किया है
बजरंग दल के प्रदेश(MP) नेता लोकेंद्र मालवीय ने दिग्विजय सिंह के बयान पर कहा कि उन्होंने हमें बदनाम करने की बहुत कोशिश की लेकिन भारत के लोगों ने उनके एजेंडे को चलने नहीं दिया
बजरंग दल एक हिन्दुत्व संगठन है, जो विश्व हिन्दू परिषद की युवा शाखा है, यह आरएसएस के संगठनों के परिवार का सदस्य है, इसकी स्थापना 8 अक्टूबर 1984 को उत्तर प्रदेश में हुई थी
बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल कहते हैं-"वे (कांग्रेस) खुद को हिंदू दिखाने के लिए कुछ भी करेंगे, लेकिन ये वही लोग हैं, जिन्होंने भगवान राम को एक कल्पना कहा था