Hindi

कौन थे रैदास, कबीर-सिकंदर लोदी और अब PM मोदी तक प्रभावित हुए?

Hindi

कौन थे गुरु रविदास या रैदास?

गुरु रविदास उर्फ गुरु रैदास मध्यकाल(13वीं से 16वीं शताब्दी तक) में एक भारतीय संत कवि सतगुरु थे, इन्हें संत शिरोमणि सत गुरु की उपाधि दी गई है

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

सिखों के लिए भी पूज्यनीय क्यों हैं रैदास?

रविदासी ने रैदासी पंथ की स्थापना की थी, इनके रचे कुछ भजन सिखों के पवित्र ग्रंथ गुरुग्रंथ साहिब में भी शामिल हैं, इन्होंने जात-पात को नकारा और आत्मज्ञान का मार्ग दिखाया था

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

मीराबाई के गुरु थे रैदास

रैदास को मीराबाई का गुरु माना जाता है,  मीराबाई राजस्थान के जोधपुर की मेड़वा राजकुल की राजकुमारी थीं, वे 16वीं शताब्दी की एक महान कृष्णभक्त और कवियित्री थीं

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

रैदास का जन्म कब हुआ था?

गुरु रैदास का जन्म काशी में संवत 1377 को हुआ था, उनका एक दोहा प्रचलित है-चौदह सौ तैंतीस कि माघ सुदी पन्दरास...दुखियों के कल्याण हित प्रगटे श्री गुरु रविदास जी

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

रैदास से सिकंदर लोदी भी प्रभावित हुआ था

लोदी वंश के दूसरे शासक सिकंदर लोदी उर्फ निजाम खां (1489 से 1517) ने रैदास से प्रभावित होकर उन्हें दिल्ली बुलाया था, कबीरदास ने उन्हें 'संतन में रविदास' कहा था

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

MP में संत रैदास स्मारक में क्या होगा?

PM मोदी के प्रयासों से मप्र के सागर जिले में 100 करोड़ की लागत से 11.25 एकड़ जमीन पर बन रहे संत रविदास स्मारक में उनसे जुड़ा साहित्य और अन्य चीजें रखी जाएंगी

Image credits: @SocialMediaViral

कौन है लेडी IAS शैलबाला, राहुल गांधी के फ्लाइंग किस पर ट्वीट Viral

किसने गांव की भोली-भाली लड़की फूलन देवी को 'बैंडिट क्वीन' बना दिया था?

500 से नौकरी शुरू करने वाला स्टोर कीपर करोड़पति, अंबानी जैसी जीता लाइफ

कौन है चंबल का ये पूर्व डाकू, जो BJP छोड़ कांग्रेस में पहुंचा?