कौन है लेडी IAS शैलबाला, राहुल गांधी के फ्लाइंग किस पर ट्वीट Viral
Madhya Pradesh Aug 10 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
राहुल गांधी का सदन में फ्लाइंग किस
लोकसभा में 9 अगस्त को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के सदन में फ्लाइंग किस का मामला बढ़ा हो गया है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने स्पीकर के पास लिखित शिकायत भी की है।
Image credits: social media
Hindi
IAS मार्टिन ने लोकसभा अध्यक्ष को भेजा पत्र
आईएएस अधिकारी शैलबाला मार्टिन ने अपनी टिप्पणी के साथ राहुल के कथित व्यवहार पर लोकसभा अध्यक्ष को एक पत्र भी साझा किया, जिस पर महिला सांसदों के साइन भी हैं।
Image credits: social media
Hindi
2009 बैच की आईएएस हैं शैलबाला मार्टिन
लेडी अफसर शैलबाला मार्टिन मध्य प्रदेश कैडर की सीनियर आईएएस अधिकारी हैं। वे 2009 बैच की आईएएस हैं।
Image credits: social media
Hindi
भोपाल मंत्रालय में तैनात हैं IAS मार्टिन
वर्तमान में भोपाल मंत्रालय (राज्य सचिवालय) में सामान्य प्रशासन विभाग में अतिरिक्त सचिव के पद पर तैनात हैं।
Image credits: social media
Hindi
शैलबाला मार्टिन बेबाकी के लिए जानी जाती
शैलबाला मार्टिन बेबाकी से कई मुद्दों पर अपनी राय रखते रहती हैं। धर्म से लेकर राजनीति तक पर बयान देती हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं।
Image credits: social media
Hindi
IAS ने पत्रकार से की है शादी
56 साल की उम्र में शैलबाला मार्टिन हाल ही में मध्य प्रदेश के सीनियर पत्रकार राजेश पाठक से शादी रचाई है। राजेश और शैलबाला की मुलाकात एक डिबेट शो में हुई थी।