अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ लगातार विवादों में फंस रही है। अब उज्जैन के महाकाल मंदिर समीति को लेकर है।
महाकाल मंदिर के पुजारियों ने फिल्म ओह माय गॉड (OMG-2) के फिल्म मेकर्स को लीगल नोटिस भेजा है। साथ ही भगवान शिव को गलत तरीके से दिखाने का आरोप लगाया है।
महाकाल समीति के सदस्यों का कहना है कि शिव को फिल्म के एक सीन में दुकान से कचोरी खरीदते दिखाया गया है। यह भगवान शिव के श्रद्धालुओं को आहत करता है।
महाकाल मंदिर के पुजारियों का कहना है कि फिल्म में यह एक तरह का अश्लील सीन हैं। इस तरह के दृश्य किसी भी तरह स्वीकार्य नहीं हैं।
पुजारियों ने यह नोटिस फिल्म निर्देशक अमित राय, निर्माता विपुल शाह और चंद्रप्रकाश द्विवेदी, एक्टर अक्षय कुमार के अलावा सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून कुमार जोशी को भी भेजा है।
अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म ओएमजी-2 बस कुछ दिनों बाद 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। लेकिन विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
अखिल भारतीय पुजारी महासंघ की तरफ से हाईकोर्ट के वकील अभिलाष व्यास ने यह नोटिस 7 अगस्त को भेजा है। कहा कि फिल्म से धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं।