Hindi

क्यों चर्चा में एंग्री वुमन अफसर अमिता सिंह, KBC में जीते थे 50 लाख?

Hindi

कलेक्टर पर क्यों चढ़ बैठीं MP की एंग्री वुमेन अफसर अमिता सिंह?

मप्र के श्योपुर जिले में पदस्थ सुपरिटेंडेंट लैंड-रिकॉर्ड अमिता सिंह ने तहसीलदार का प्रभार नहीं सौंपे जाने पर इस्तीफा दे दिया था

Image credits: AmitaSingh@FB
Hindi

क्यों बार-बार इस्तीफा देती हैं ये लेडी अफसर

पिछले 5 साल से खुद को अपमानित करने का आरोप लगाकर लेडी अफसर अमिता सिंह कई बार इस्तीफा दे चुकी हैं, हालांकि हर बार वापस भी ले लेती हैं

Image credits: AmitaSingh@FB
Hindi

KBC में ₹50 लाख जीतकर सुर्खियों में आई थीं अमिता सिंह

अमिता सिंह ने KBC के फोर्थ सीजन-2011 में हॉट सीट पर बैठकर ₹50 लाख जीतकर मीडिया की सुर्खियां बंटोरी थीं।

Image credits: AmitaSingh@FB
Hindi

PM मोदी तक से कर दी थी अमिता सिंह ने शिकायत

अमिता सिंह तब भी सुर्खियों में आई थीं, जब उन्होंने 2017 में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर दावा किया था कि बार-बार ट्रांसफर करके उन्हें परेशान किया जा रहा है

Image credits: AmitaSingh@FB
Hindi

2019 में फेसबुक पोस्ट के चलते सस्पेंड हुई थीं अमिता सिंह

2019 में अमिता सिंह को फेसबुक पर एक आपत्तिजनक टिप्पणी अपलोड करने के लिए निलंबित कर दिया गया था, उन पर अपनी पोस्ट में धार्मिक लहजे में अपशब्द का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया था

Image credits: AmitaSingh@FB
Hindi

कलेक्टर पर क्यों फूटा अमिता सिंह का गुस्सा?

श्योपुर कलेक्टर संजय कुमार ने अधिकारियों के बीच कामकाज का बंटवारा किया है, अमिता सिंह का आरोप है कि उन्हें सीनियर होने के बावजूद तहसीदार की जिम्मेदारी नहीं दी गई

Image credits: AmitaSingh@FB
Hindi

क्यों भड़कती रहती हैं मप्र की ये लेडी अफसर?

तहसीदार का प्रभार नहीं दिए जाने पर अमिता सिंह ने कहा-मैंने सोचा था कि मुझे तहसील का प्रभार दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इससे मैं मानसिक रूप से आहत हूं

Image credits: AmitaSingh@FB
Hindi

नूंह दंगे पर अमिता सिंह की FB पोस्ट वायरल

3 अगस्त को FB पर अमिता सिंह ने पोस्ट की-बिहार में बिजली की मांग कर रहे निहत्थे नागरिकों पर पुलिस ने गोली चला दी, नूंह में आगजनी, दंगा कर रहे दंगाइयों पर क्यों नहीं, हद है?

Image credits: AmitaSingh@FB

युवती ने प्रेमी को व्हाट्सऐप की जहर की पुड़िया, ओके रिप्लाई पर दी जान

MP का गुस्सैल SI, 24 साल में 69 बार सजा, अब TI को ही गोली मार दी?

धीरेंद्र शास्त्री ने बताया अपना सीक्रेट, कथावचक नहीं होते तो क्या करते

MP का अय्याश SDM: छात्राओं को किया KISS, पूछा- पीरियड कब आता है...