मप्र के श्योपुर जिले में पदस्थ सुपरिटेंडेंट लैंड-रिकॉर्ड अमिता सिंह ने तहसीलदार का प्रभार नहीं सौंपे जाने पर इस्तीफा दे दिया था
पिछले 5 साल से खुद को अपमानित करने का आरोप लगाकर लेडी अफसर अमिता सिंह कई बार इस्तीफा दे चुकी हैं, हालांकि हर बार वापस भी ले लेती हैं
अमिता सिंह ने KBC के फोर्थ सीजन-2011 में हॉट सीट पर बैठकर ₹50 लाख जीतकर मीडिया की सुर्खियां बंटोरी थीं।
अमिता सिंह तब भी सुर्खियों में आई थीं, जब उन्होंने 2017 में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर दावा किया था कि बार-बार ट्रांसफर करके उन्हें परेशान किया जा रहा है
2019 में अमिता सिंह को फेसबुक पर एक आपत्तिजनक टिप्पणी अपलोड करने के लिए निलंबित कर दिया गया था, उन पर अपनी पोस्ट में धार्मिक लहजे में अपशब्द का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया था
श्योपुर कलेक्टर संजय कुमार ने अधिकारियों के बीच कामकाज का बंटवारा किया है, अमिता सिंह का आरोप है कि उन्हें सीनियर होने के बावजूद तहसीदार की जिम्मेदारी नहीं दी गई
तहसीदार का प्रभार नहीं दिए जाने पर अमिता सिंह ने कहा-मैंने सोचा था कि मुझे तहसील का प्रभार दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इससे मैं मानसिक रूप से आहत हूं
3 अगस्त को FB पर अमिता सिंह ने पोस्ट की-बिहार में बिजली की मांग कर रहे निहत्थे नागरिकों पर पुलिस ने गोली चला दी, नूंह में आगजनी, दंगा कर रहे दंगाइयों पर क्यों नहीं, हद है?