बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री भारत ही नहीं दुनिया के सबसे चर्चित कथावाचक और संत बन गए हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि धीरेंद्र शास्त्री कथावचक की जगह क्या बनना चाहते थे।
धीरेंद्र शास्त्री ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में खुद बताया कि उनका सपना एक संत या फिर कथावाचक बनना नहीं था। वह तो ईश्वर की कृपा से बन गए।
बाबा बागेश्नर ने कहा कि उनका एक ही सपना था कि वह सिपाही बनना चाहते थे। ताकि देश की सेवा करें, अगर अब कभी मौका मिले तो सिपाही जरुर बनेंगे।
धीरेंद्र शास्त्री ने अपने बारे में कई बातें और बताई, साथ ही मंदिर में रील्स बनाने वालों को कहा कि मंदिर पूजा-पाठ करने के लिए ना कि रील्स बनाने की।
बाबा बागेश्नर इन दिनों उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा शहर में हैं, यहां धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की श्रीमदभागवत कथा कर रहे हैं। जिसके कारण वो चर्चा में हैं।
बताया जा रहा है कि बुधवार को कथा में भगदड़ मच गई थी, इस दौरान कई लोग बेहोश होकर जमीन पर भी गिर गए। क्योंकि भारी भीड़ के चलते जनता बेकाबू हो गई
धीरेंद्र शास्त्री की कथा में लाखों की संख्या में लोग पहुंचते हैं। इससे पहले दिल्ली में आयोजित हनुमंत कथा में भगदड़ के हालात हो गए थे। वहीं पटना में तो 10 लाख लोग पहुंचे थे।