Hindi

MP का गुस्सैल SI, 24 साल में 69 बार सजा, अब TI को ही गोली मार दी?

Hindi

एंग्री मैन क्यों बना MP के रीवा का ये पुलिस सब इंस्पेक्टर?

MP के रीवा में TI हितेंद्रनाथ शर्मा को गोली मारने वाले SI बीआर सिंह विचित्र आदमी निकला, 24 साल की नौकरी में उसकी 69 बार विभागीय जांच हुई, जबकि 77 बार ईनाम भी मिला

Image credits: Viral
Hindi

रीवा में TI साब से सब इंस्पेक्टर क्यों गुस्से में था?

रीवा के सिविल लाइन थाने के टीआई हितेंद्रनाथ शर्मा ने SI बीआर सिंह को घटना के 7 दिन पहले लाइन अटैच किया था, इससे वो गुस्से में था

Image credits: Viral
Hindi

चेंबर में जाकर टीआई साब पर गरज पड़ा सब इंस्पेक्टर

27 जुलाई की दोपहर आरोपी SI बीआर सिंह टीआई हितेंद्रनाथ शर्मा के चेंबर में घुसा और पिस्टल निकालकर फायर कर दिया

Image credits: Viral
Hindi

कैसे पकड़ा गया TI को गोली मारने वाला SI

फायर की आवाज सुनकर स्टाफ को मामला पता चला, तो उन्होंने आरोपी एसआई बीआर सिंह को टीआई के चेंबर में बंद कर दिया, करीब 6 घंटे बाद उसे पकड़ा गया

Image credits: Viral
Hindi

टीआई को कंधे में लगी गोली, भोपाल तक सनसनी

टीआई हितेंद्रनाथ शर्मा के हार्ट के ऊपर बाएं कंधे पर गोली लगी थी, जिसे ऑपरेशन करके निकाल दिया गया, इस घटना की गूंज भोपाल तक सुनाई पड़ी

Image credits: Viral
Hindi

पुलिस सर्विस से बर्खास्त हुआ हमलावर एसआई

DIG मिथिलेश शुक्ला के अनुसार यह घटना आपराधिक मनोवृत्ति की कैटेगरी में आती है, इसी वजह से उसे सेवा से बर्खास्त किया गया है

Image credits: Viral
Hindi

टीआई को गोली मारने वाले SI का ऑडियो वायरल

TI को गोली मारने वाले SI का एक ऑडियो भी वायरल हुआ, जिसमें वो एक जर्नलिस्ट से कहते सुना गया था कि हमारे साथ अन्याय हुआ है

Image credits: Viral

धीरेंद्र शास्त्री ने बताया अपना सीक्रेट, कथावचक नहीं होते तो क्या करते

MP का अय्याश SDM: छात्राओं को किया KISS, पूछा- पीरियड कब आता है...

सीधी पेशाब कांड में फजीहत करवा बैठी सिंगर नेहा राठौर, जानें कौन हैं ये

कौन है ये आदिवासी, जिसने MP में खलबली मचा दी, CM को पैर धोने पड़ गए