युवती ने प्रेमी को व्हाट्सऐप की जहर की पुड़िया, ओके रिप्लाई पर दी जान
ग्वालियर में एक विवाहिता ने जहर खाकर जान दे दी। विहाहिता ने पहले जहर की पुड़िया अपने प्रेमी को व्हॉट्सएप की और फिर प्रेमी की तरफ से ओके रिप्लाई आया तो उसने जहर खा लिया।
Madhya Pradesh Jul 31 2023
Author: Yatish Srivastava Image Credits:social media
Hindi
युवती ने जहर खाकर किया सुसाइड
ग्वालियर में विवाहिता ने जहर खाकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि विवाहिता का प्रेमी के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा रि परेशान करता था जिससे तंग आकर उसने आत्मघाती कदम उठा लिया।
Image credits: social media
Hindi
सुसाइड से पहले व्हाट्सऐप किया जहर का पैकेट
विवाहिता ने सुसाइड करने से पहले जहर के पैकेट की फोटो प्रेमी को व्हाट्सऐप कर दी। प्रेमी ने रिप्लाई में ओके लिखकर भेज दिया। इसके बाद युवती ने जहर खाकर जान दे दी।
Image credits: social media
Hindi
पहले पति से तलाक के बाद की थी दूसरी शादी
ग्वालियर की रहने वाली युवती ने पहले पति से तलाक के बाद यूपी के युवक से दूसरी शादी की थी। पहले पति से उसका किसी विवाद पर तलाक हो गया था।
Image credits: social media
Hindi
पड़ोस के युवक से था अफेयर
विवाहिता का काफी समय से पड़ोस के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शादी के बाद भी गांव आने पर वह अपने प्रेमी से मिलती थी।
Image credits: social media
Hindi
प्रेमी से झगड़े के बाद किया व्हाट्सऐप
हाल ही में युवती का प्रेमी से झगड़ा हो गया था। इसके बाद उसने प्रेमी को जहर के पैकेट के फोटो खींच कर व्हाट्सऐप कर दिए।
Image credits: social media
Hindi
जहर की पुड़िया पर आया ओके रिप्लाई तो किया सुसाइड
युवती की ओर से प्रेमी को भेजे गए जहर के पैकेट के फोटो पर ओके रिप्लाई आने पर उसका पारा चढ़ गया। उसने जहर खाकर सुसाइड कर लिया।