Hindi

कौन हैं BJP सांसद रामशंकर कठेरिया, जिनकी सदस्यता पर मंडरा रहा खतरा

Hindi

अब बीजेपी संसद की सदस्यता खतरे में...

राहुल गांधी की लोकसभा में वापसी हो गई है, लेकिन अब BJP सांसद कठेरिया की विदाई पर सवाल उठ रहे हैं। उनकी संसद की सदस्यता खतरे में पड़ गई है।

Image credits: social media
Hindi

2 साल के जेल और 50 हजार जुर्माना लगा

5 अगस्त को एमपी/एमएलए कोर्ट ने भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया को 2 साल की जेल और 50 हजार जुर्माने की सजा सुनाई है।

Image credits: social media
Hindi

16 नवंबर 2011 का है मामला

सांसद कठेरिया पर अपने 10-15 समर्थकों के के साथ सरकारी कर्मचारियों के साथ मारपीट का मामला दर्ज है। यह घटना 16 नवंबर 2011 की है।

Image credits: social media
Hindi

आगरा की बिजली कंपनी से जुडा है केस

आगरा की बिजली कंपनी टोरंट पावर लिमिटेड के मैनेजर भावेश रसिक लाल शाह बिजली चोरी से जुड़े मामलों की सुनवाई कर रहे थे। तभी कठेरिया आए और मारपीट करने लगे।

Image credits: social media
Hindi

कठेरिया केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं

इटावा से भाजपा सांसद राम शंकर कठेरिया मोदी सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री और एससी-एसटी आयोग के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

Image credits: social media
Hindi

तीसरी बार सांसद बने हैं कठेरिया

58 वर्षीय कठेरिया तीसरी बार सांसद बने हैं। आगरा लोकसभा सीट से वो दो बार सांसद चुने गए। जबकि 2019 के चुनाव में बीजेपी ने उन्हें इटावा से मैदान में उतारा जीत दर्ज की।

Image credits: social media
Hindi

हिंदी के प्रोफेसर हैं कठेरिया

कठेरिया डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में हिंदी के प्रोफेसर भी रह चुके हैं। उनके बारे में बताया जाता है कि वह बचपन से ही आरएसएस से जुड़ गए थे।

Image credits: social media
Hindi

संसद की स्थायी समिति सदस्य हैं कठेरिया

सांसद राम शंकर कठेरिया अभी वह रक्षा पर संसद की स्थायी समिति और गृह मंत्रालय की सलाहकार समिति के सदस्य हैं।

Image credits: social media
Hindi

कठेरिया ने उच्च अदालत दायर की अर्जी

कठेरिया ने अब जिला जज कोर्ट में इस फैसले के खिलाफ अपील दायर कर दी है।उन्होंने कहा-मुझे राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया है। उच्च अदालत से मुझे न्याय मिलेगा।

Image credits: google

38 साल पहले दी थी तलाक की अर्जी, बच्चों की शादी हो गई-अब आया फैसला

क्यों चर्चा में एंग्री वुमन अफसर अमिता सिंह, KBC में जीते थे 50 लाख?

युवती ने प्रेमी को व्हाट्सऐप की जहर की पुड़िया, ओके रिप्लाई पर दी जान

MP का गुस्सैल SI, 24 साल में 69 बार सजा, अब TI को ही गोली मार दी?