मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य विभाग के रिटायर्ड स्टोर कीपर करोड़ों का मालिक निकला, आय से अधिक संपत्ति के मामले में लोकायुक्त की टीम ने छापेमारी की थी।
500 रूपए से नौकरी की शुरूआत करने वाला यह स्टोरी कीपर अशफाक अली है, जो कि राजगढ़ जिले में स्वास्थ्य विभाग में स्टोर कीपर के पद पर पदस्थ था।
अशफाक अली ने साल 1982 में कंपाउंडर के पद से अपनी नौकरी की शुरूआत की थी। इस दौरान उसे वैतन में महज 500 रूपए मिलते थे।
रेड के दौरान स्टोर कीपर के घर से इतनी दौलत निकली की लोकायुक्त टीम भी हैरान रह गई। दिन भर चली छापामारी में करीब 10 करोड़ की संपत्ति का खुलासा हुआ है।
लोकायुक्त की टीम ने उसके भोपाल और विदिशा के ठिकानों पर मंगलवार को रेड की। इस दौरान 45 लाख का सोना, 21 लाख रुपए कैश भी बरामद किए हैं।
अशफाक जिस ऑलीशान मकान में रहता था उसकी कीमत दो करोड़ आंकी गई है। उसके बंगले का इंटीरियर फाइव स्टार होटल जैसा है।
45 हजार रुपए की सैलरी पर रिटायर्ड हुआ स्टोर कीपर अशफाक अरबपति बिजनेसमैन मुकेश अंबानी जैसी लाइफ जीता था।
लोकायुक्त की टीम ने उसके भोपाल और विदिशा के ठिकानों पर मंगलवार को रेड की। इस दौरान 45 लाख का सोना, 21 लाख रुपए कैश भी बरामद किए हैं।