Hindi

कौन है चंबल का ये पूर्व डाकू, जो BJP छोड़ कांग्रेस में पहुंचा?

Hindi

क्यों हुए BJP से खफा हुआ पूर्व दस्यु सम्राट?

मलखान सिंह ने 2019 में भाजपा से MLA का टिकट न मिलने पर भाजपा छोड़ दी थी, फिर वे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया से जुड़े, धौरहरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़े, पर हार गए

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

कब किया था मलखान सिंह ने सरेंडर?

चंबल के कुख्यात डकैत मलखान सिंह ने 17 जून, 1982 को भिंड में MP के तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के आगे सरेंडर किया था

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

6 साल जेल में रहे थे मलखान सिंह

सरेंडर के बाद मलखान सिंह को 6 साल जेल में गुजारना पड़ा था, 1989 में सभी मामलों में बरी करके उन्हें रिहा कर दिया गया था

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

क्या पता है मलखान सिंह पर कितने केस थे?

1980 तक तक मलखान पर 94 से ज्यादा केस दर्ज थे, जिसमें 17 हत्याएं, 18 डकैती, 28 अपहरण और 19 हत्या के प्रयास के मामले शामिल थे

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

मलखान सिंह के गैंग में 20 डाकू थे

70 के दशक में मलखान सिंह और उसकी गैंग के पास सेल्फ लोडिंग अमेरिकन राइफल होती थी, उनके पास AK-47, कार्बाइन जैसे हथियार थे गैंग में 20 डाकू थे

Image credits: @SocialMediaViral

OMG-2 रिलीज से 4 दिन पहले बुरी फंसी, महाकाल के पुजारियों ने भेजा नोटिस

धीरेंद्र शास्त्री की कथा कराके कमलनाथ ने की बड़ी गलती? कांग्रेस नाराज

कौन हैं BJP सांसद रामशंकर कठेरिया, जिनकी सदस्यता पर मंडरा रहा खतरा

38 साल पहले दी थी तलाक की अर्जी, बच्चों की शादी हो गई-अब आया फैसला