Hindi

किसने गांव की भोली-भाली लड़की फूलन को 'बैंडिट क्वीन' बनाया था?

Hindi

10 अगस्त को कहां हुआ था फूलन देवी का जन्म?

पूर्व सांसद और ‘दस्यु सुंदरी’ फूलन देवी का 10 अगस्त को जन्मदिन है, वे 1963 को यूपी के शेखपुर गुढ़ा गांव में पैदा हुई थीं

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

किसकी वजह से फूलन देवी को बीहड़ों में कूदना पड़ा?

फूलन देवी की मां मुला देवी के मुताबिक, ताऊ के लड़कों से जमीन को लेकर विवाद था, फूलन के पिता देवीदीन ने 1949 में कालपी SDM में मुकदमा दर्ज कराया था, जो 74 साल बाद खारिज हो गया

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

कैसे फूलन को बैंडिट क्वीन बना दिया?

दिसंबर, 1978 को फूलन के ताऊ बिहारी ने पूरी जमीन हड़प ली थी, फिर अपने ही घर पर फायरिंग करवाकर फूलन को फंसा दिया, ताऊ के लड़के मैयादीन ने डकैतों से मुखबिरी करके उसे उठवा दिया

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

क्या है बेहमई कांड, जिसमें फूलन ने 20 लोगों को मार डाला था?

14 फरवरी, 1981 को कानपुर देहात के बेहमई गांव में फूलन देवी के गैंग ने उसे प्रताड़ित करने वाले 26 लोगों को लाइन में खड़ा करके गोली मार दी थी, इसमें 20 मारे गए थे

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

18 साल की उम्र में फूलन को डकैत उठा ले गए थे

फूलन डकैत विक्रम मल्लाह से प्‍यार करती थी, तभी ठाकुरों के गैंग ने मल्लाह की हत्या कर फूलन को किडनैप कर लिया था, उस समय फूलन की उम्र 18 साल की थी

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

दो बार सांसद रहीं बैंडिट क्वीन फूलन देवी

साल 1994 में यूपी में मुलायम सिंह यादव की सरकार बनने पर फूलन जेल से रिहा हुईं, इसके बाद राजनीति में इंट्री की और 1996 से 1998 और 1999 से 2001 तक मिर्जापुर से सांसद बनीं

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

और इस तरह फूलन देवी की हत्या हुई थी?

फूलन देवी की 25 जुलाई, 2001 को महज 37 साल की उम्र में शेर सिंह राणा ने गोली मारकर हत्या कर दी थी, इसे राजनीतिक हत्या माना जाता रहा है

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

कब सरेंडर किया था फूलन देवी ने?

फूलन देवी ने फरवरी, 1983 में मप्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के सामने सरेंडर किया था, फूलन पर 1994 में बहुचर्चित फिल्म बैंडिट क्वीन बनी थी

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

फूलन को उसके गांववाले क्यों देवी मानते हैं?

शेखपुर गुढ़ा गांव में फूलनदेवी के घर के बाहर उनकी मूर्ति स्थापित की गई है, गांववालों के मुताबिक, फूलन ने उनके लिए बहुत कुछ किया

Image credits: @SocialMediaViral

500 से नौकरी शुरू करने वाला स्टोर कीपर करोड़पति, अंबानी जैसी जीता लाइफ

कौन है चंबल का ये पूर्व डाकू, जो BJP छोड़ कांग्रेस में पहुंचा?

OMG-2 रिलीज से 4 दिन पहले बुरी फंसी, महाकाल के पुजारियों ने भेजा नोटिस

धीरेंद्र शास्त्री की कथा कराके कमलनाथ ने की बड़ी गलती? कांग्रेस नाराज