भाजपा ने मप्र विधानसभा चुनाव-2023 की पहली लिस्ट जारी है, इसमें भोपाल मध्य से ध्रुव नारायण सिंह को टिकट दिया गया है, इनका नाम 2011 के बहुचर्चित शहला मसूद हत्याकांड में आ चुका है
16 अगस्त, 2011 को भोपाल की RTI एक्टिविस्ट 38 साल की शहला मसूद की शूटर ने गोली मारकर हत्या कर दी थी, इस मामले की जांच CBI ने की थी
शहला मसूद हत्याकांड में मास्टरमाइंड 35 वर्षीय आर्किटेक्ट जाहिदा पकड़ी गई थी, जाहिदा की डायरी से खुलासा हुआ था कि वो और शहला दोनों ध्रुव नारायण सिंह से प्रेम करती थीं
शहला मसूद हत्याकांड की जांच CBI ने की थी, इसमें खुलासा हुआ कि शहला की हत्या जाहिदा ने शार्प शूटर से कराई थी, हालांकि इसमें ध्रुव नारायण सिंह को क्लीन चिट मिल गई थी
शहला मसूद हत्याकांड में नाम आने पर भाजपा ने 2008 से 2013 तक भोपाल मध्य से ही विधायक रहे ध्रुव नारायण सिंह से किनारा कर लिया था, हालांकि अब हिंदुत्व के नाम पर फिर टिकट दिया गया है
जांच के दौरान जाहिदा की एक डायरी CBI को हाथ लगी थी, जिसमें खुलासा हुआ था किह ध्रुव नारायण सिंह के जाहिदा से प्रेम संबंध थे, दूसरी प्रेमिका शहला थी
शहला मसूद के परिजनों ने ध्रुव नारायण सिंह पर हत्या कराने का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी थी, इस मामले से मप्र की राजनीति गर्मा गई थी