Hindi

MP इलेक्शन-क्यों चर्चा में हैं BJP के प्रत्याशी ध्रुव नारायण सिंह?

Hindi

फिर से हिंदुत्व की खातिर भाजपा ने दिया ध्रुव नारायण को टिकट

भाजपा ने मप्र विधानसभा चुनाव-2023 की पहली लिस्ट जारी है, इसमें भोपाल मध्य से ध्रुव नारायण सिंह को टिकट दिया गया है, इनका नाम 2011 के बहुचर्चित शहला मसूद हत्याकांड में आ चुका है

Image credits: @Viral
Hindi

क्या है 2011 का RTI एक्टिविस्ट शहला मसूद हत्याकांड?

16 अगस्त, 2011 को भोपाल की RTI एक्टिविस्ट 38 साल की शहला मसूद की शूटर ने गोली मारकर हत्या कर दी थी, इस मामले की जांच CBI ने की थी

Image credits: @Viral
Hindi

शहला मसूद हत्याकांड में ध्रुव नारायण सिंह का नाम क्यों आया था?

शहला मसूद हत्याकांड में मास्टरमाइंड 35 वर्षीय आर्किटेक्ट जाहिदा पकड़ी गई थी, जाहिदा की डायरी से खुलासा हुआ था कि वो और शहला दोनों ध्रुव नारायण सिंह से प्रेम करती थीं

Image credits: @Viral
Hindi

CBI ने ध्रुव नारायण सिंह को दी थी क्लीन चिट

शहला मसूद हत्याकांड की जांच CBI ने की थी, इसमें खुलासा हुआ कि शहला की हत्या जाहिदा ने शार्प शूटर से कराई थी, हालांकि इसमें ध्रुव नारायण सिंह को क्लीन चिट मिल गई थी

Image credits: @Viral
Hindi

2013 में भाजपा ने ध्रुवनारायण सिंह से कर लिया था किनारा

शहला मसूद हत्याकांड में नाम आने पर भाजपा ने 2008 से 2013 तक भोपाल मध्य से ही विधायक रहे ध्रुव नारायण सिंह से किनारा कर लिया था, हालांकि अब हिंदुत्व के नाम पर फिर टिकट दिया गया है

Image credits: @Viral
Hindi

ध्रुवनारायण सिंह से नजदीकियां बनी थीं शहला की हत्या का वजह

जांच के दौरान जाहिदा की एक डायरी CBI को हाथ लगी थी, जिसमें खुलासा हुआ था किह ध्रुव नारायण सिंह के जाहिदा से प्रेम संबंध थे, दूसरी प्रेमिका शहला थी

Image credits: @Viral
Hindi

शहला के परिजनों ने लगाया था ध्रुवनारायण सिंह पर आरोप

शहला मसूद के परिजनों ने ध्रुव नारायण सिंह पर हत्या कराने का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी थी, इस मामले से मप्र की राजनीति गर्मा गई थी

Image Credits: @Viral