बीजेपी ने मध्य प्रदेश और छत्तसीगढ़ विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। जबकि अभी तो चुनाव की तारीखों का ऐलान तक नहीं हुआ है।
1. बीजेपी ने दोनों राज्यों की सिर्फ उन सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है, जहां पिछले चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को हराया था।
2. वहीं कुछ राजनीतिक जानकारों का कहना है कि बीजेपी ने इसलिए इन सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है, क्योंकि यहां उम्मीदवारों को लेकर पार्टी के भीतर ज्यादा मतभेद नहीं था।
3. तीसरा सबसे बड़ा कारण यह है कि हारी हुई इन सीटों को जीतने के लिए उम्मीदवारों को फायदा होगा, क्योंकि उनके पास तैयारी के लिए पर्याप्त समय होगा।
4. बीजेपी की इस लिस्ट में कई नए चेहरों का नाम भी है, जिन्हें पहली बार मैदान में उतारा है। ताकि हारी हुई सीट पर मतदाता नए उम्मीदवार को वोट देकर जिता सकें।
बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने राज्यों की सभी सीटों को चार श्रेणी- A,B,C,D कैटेगिरी में बांटा है। ताकि क्लियर हो सके के ज्यादा प्रचार और समय किन सीटों को देना है।