Hindi

मां अनपढ़ और पिता 8वीं पास, बेटा समाज के ताने सुन बना बड़ा अफसर

Hindi

सब इंस्पेक्टर बना मजूदर का बेटा

राजस्थान में बाड़मेर जिले में रहने वाले राहुल सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। राहुल हाल ही में सीआरपीएफ में सब इंस्पेक्टर बने है। इसका श्रेय अपने माता-पिता को देते हैं।

Image credits: social media
Hindi

छोटे से गांव का लड़का बना अफसर

राहुल गवारिया बाड़मेर से 20 किलोमीटर दूर आदर्श ढूंढा गांव में रहते हैं और वहीं पर उन्होंने सीआरपीएफ में इंस्पेक्टर बनने के लिए पढ़ाई की।

Image credits: social media
Hindi

मां अनपढ़ है और पिता आठवीं पास

राहुल बाड़मेर जिले के आदर्श ढूंढा गांव में रहते हैं। राहुल ने कहा कि उनकी मां अनपढ़ है और पिता आठवीं पास है। फिर भी माता-पिता ने मुझे पढ़ाई कराने के लिए दिन-रात मेहनत की।

Image credits: social media
Hindi

पिता ने बेटे के करियर के लिए अपने पैर गंवा दिए

राहुल की मां परिवार का खर्च चलाने के लिए गांव के ही बाजार में लाख से बनी चूड़ियां बेजती हैं । पिता ऑटो चलाया और मजूदूरी की, यहां तक कि एक हादसे में पिता ने दोनों पैर गवा दिए।

Image credits: social media
Hindi

माता-पिता ने बेटे के लिए किया संघर्ष

पिता जलाराम ने कहा कि पत्नी कमला ने हिम्मत नहीं हारी और हम दोनों ने उसी समय ठान लिया था कि चाहे कितनी भी मेहनत करनी पड़े, लेकिन बेटे को अफसर बनाकर ही दम लेंगे।

Image credits: social media
Hindi

मजूदर के घर में आज दीवाली सा

अब आज बेटा राहुल अफसर बन गया है। आज हमारे घर में दिवाली है । जितनी खुशी आज बेटे ने दी है ,उतनी खुशी जीवन में अब तक कभी नहीं मिली।

Image Credits: social media