राजस्थान में बाड़मेर जिले में रहने वाले राहुल सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। राहुल हाल ही में सीआरपीएफ में सब इंस्पेक्टर बने है। इसका श्रेय अपने माता-पिता को देते हैं।
राहुल गवारिया बाड़मेर से 20 किलोमीटर दूर आदर्श ढूंढा गांव में रहते हैं और वहीं पर उन्होंने सीआरपीएफ में इंस्पेक्टर बनने के लिए पढ़ाई की।
राहुल बाड़मेर जिले के आदर्श ढूंढा गांव में रहते हैं। राहुल ने कहा कि उनकी मां अनपढ़ है और पिता आठवीं पास है। फिर भी माता-पिता ने मुझे पढ़ाई कराने के लिए दिन-रात मेहनत की।
राहुल की मां परिवार का खर्च चलाने के लिए गांव के ही बाजार में लाख से बनी चूड़ियां बेजती हैं । पिता ऑटो चलाया और मजूदूरी की, यहां तक कि एक हादसे में पिता ने दोनों पैर गवा दिए।
पिता जलाराम ने कहा कि पत्नी कमला ने हिम्मत नहीं हारी और हम दोनों ने उसी समय ठान लिया था कि चाहे कितनी भी मेहनत करनी पड़े, लेकिन बेटे को अफसर बनाकर ही दम लेंगे।
अब आज बेटा राहुल अफसर बन गया है। आज हमारे घर में दिवाली है । जितनी खुशी आज बेटे ने दी है ,उतनी खुशी जीवन में अब तक कभी नहीं मिली।