Hindi

PM मोदी ने पलक मुछाल को ऐसा क्या भेजा, जिसे वो कभी नहीं भूल सकतीं?

Hindi

क्या पॉलिटिक्स में उतरेंगी सिंगर पलक मुछाल?

बॉलीवुड सिंगर पलक मुछाल ने पॉलिटिक्स में आने की अटकलों पर विराम लगा दिया है, उन्होंने कहा कि पॉलिटिक्स में कोई इंटरेस्ट नहीं है, पलक 22 अगस्त को एक कार्यक्रम के लिए भोपाल में थीं

Image credits: palakmuchhal@FB
Hindi

PM मोदी का बधाई संदेश पलक ने दीवार पर फ्रेम करवाकर टांगा

कुछ समय पहले पलक मुछाल ने संगीतकार मिथुन से शादी की है, PM मोदी ने उन्हें बधाई पत्र भेजा था, पलक ने उसे अपने घर की दीवार पर फ्रेम करवाकर लगाया है, वे उसे स्पेशल मानती हैं

Image credits: palakmuchhal@FB
Hindi

गदर 2 को लेकर पलक मुछाल ने कही बड़ी बात

बॉक्स आफिस पर धमाल मचाने वाली गदर 2 में पलक के पति मिथुन ने म्यूजिक दिया है, इसमें आईकॉनिक सांग-उड़ जा काले कौवा को रीक्रिएट करने का मौका पलक को मिला, वे इसे लेकर खुश हैं

Image credits: palakmuchhal@FB
Hindi

भोपाल का पोहा-जलेबी पसंद करती हैं पलक

पलक मुछाल मूलत: इंदौरी हैं, लेकिन वे भोपाल भी खूब आती हैं, जब भी वे भोपाल आती हैं, यहां का पोहा-जलेबी अवश्य खाती हैं

Image credits: palakmuchhal@FB
Hindi

बचपन से क्यों फेमस रही हैं पलक मुछाल?

पलक मुछाल बचपन से सिंगिंग कर रही हैं, वे बच्चों की हार्ट सर्जरी के लिए चैरिटी शो करती हैं, पलक अब तक 2865 बच्चों की हार्ट सर्जरी करवा चुकी हैं

Image credits: palakmuchhal@FB
Hindi

हार्ट पेशेंट बच्चों के लिए पलक मुछाल ने क्या कही बात?

पलक मुछाल कहती हैं कि हार्ट पेशेंट बच्चों की दुआओं से ही वे अपने मकसद में सफल हो सकीं,अभी 400 बच्चे वेटिंग लिस्ट में हैं

Image credits: palakmuchhal@FB

मां अनपढ़ और पिता 8वीं पास, बेटा समाज के ताने सुन बना बड़ा अफसर

कौन हैं MP के ये गदर सेठ, जिनके बेटे ने गदर 2 के क्रेज में गदर मचाया?

BJP ने चुनाव के ऐलान से पहले क्यों जारी की पहली लिस्ट?, जानिए 5 वजह

कौन हैं ये आलोक शर्मा, जो मुस्लिमों के गढ़ में कमल खिलाने कूदे हैं?