पं.धीरेंद्र शास्त्री को लड़की ने दिया फ्लाइंग Kiss, बोली क्यूट हो...
Madhya Pradesh Jan 27 2024
Author: subodh kumar Image Credits:social media
Hindi
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक लड़की पंडित धीरेंद्र शास्त्री को फ्लाइंग किस देती नजर आ रही है। जिसमें बाबा भी उसे थैंक्यू बोलते नजर आ रहे हैं।
Image credits: social media
Hindi
एमपी के बाबा पं.धीरेंद्र शास्त्री
मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का निवास है। वे देशभर में हनुमंत कथा और अपने दिव्य दरबार को लेकर मशहूर है।
Image credits: social media
Hindi
पर्चा लिखकर बताते हैं भविष्य
पं.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने दरबार में आए भक्तों से बगैर पूछे उनके भविष्य की बातें पर्चे में लिख देते हैं। यही कारण है कि उनके दरबार में लाखों लोग आते हैं।
Image credits: social media
Hindi
एक लड़की ने दिया फ्लाइंग किस
बाबा के दरबार में आई एक लड़की बोली मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हूं, बड़े क्यूट लगते हो मेरेको, आप इतने सुंदर कैसे दिखते हों, इस पर बाबा बोले थैंक्यू बहन। माय डियर सिस्टर थैंक्यू।
Image credits: social media
Hindi
पर्चे में लिखा - एसडीएम बनोगी
बाबा ने दरबार में आई लड़की के पर्चे में लिखा केरियर उज्जवल होगा, एसडीएम पद का योग बन रहा है। तैयारी करें, इस पर लड़की ने बाबा को फ्लाइंग किस दिया।
Image credits: social media
Hindi
बाबा बोले ट्रोल हो रहे
बागेश्वर बाबा बोले हम सुंदरता के चक्कर में ट्रोल हो रहे हैं। रोज शादी हो रही है। इसलिए हमने श्रंगार करना ही बंद कर दिया है। उन्होंने कहा हमारी मजाक करने की आदत है।
Image credits: social media
Hindi
मैथ्स की स्टूडेंट
दरअसल बाबा के दरबार में नेहा नाम की एक मैथ्स की स्टूडेंट आई थी। बाबा ने कहा कि आपका एसडीएम बनने का योग है। छात्रा बाबा के सामने नतमस्तक हो गई।
Image credits: social media
Hindi
छात्रा बोली मम्मी भी दिवानी है
दरबार में बैठी छात्रा बोली मेरी मम्मी भी दिवानी है आपकी, फिर दरबार में छात्रा की मम्मी भी आई। मां बेटी दोनों की बागेश्वर धाम के भक्त हैं। वो बोली मैं भक्ती और भजन में पागल हूंं।