इस लड़की की वजह से शादी करने जा रहे धीरेंद्र शास्त्री, कौन है दुल्हन?
Madhya Pradesh Dec 25 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कर रहे शादी
बागेश्वर धाम के प्रमुख यानि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शादी करने वाले हैं। उन्होंने खुद मीडिया के सामने विवाह करने का ऐलान किया है। जिसके चलते वह चर्चा में आ गए हैं।
Image credits: social media
Hindi
'जल्द ही अपना सेहरा सजाऊंगा'
धीरेंद्र शास्त्री ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, जल्द ही अपना सेहरा सजाऊंगा। माता-पिता और गुरु जहां भी कहेंगे वहां विवाह करूंगा। जल्द ही में विवाह के बंधन में बंध जाऊंगा।
Image credits: social media
Hindi
रोजाना सैंकड़ों लड़कियां भेजती हैं लेटर
बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री के साथ शादी करने को लेकर रोजना सैंकड़ों लड़िकयां उनको पत्र लिखती हैं। कई तो दरबार में खुले मंच से उनको पति बनाने का ऐलान भी कर चुकी हैं।
Image credits: social media
Hindi
धीरेंद्र शास्त्री ने इस लड़की की वजह से लिया फैसला
बता दें कि बीते दिनों एक लड़की ने बाब को पत्र लिखा कि अगर आप बारात लेकर नहीं आएंगे तो मैं आत्महत्या कर लूंगी। इतना ही नहीं वीडियो जारी कर भी धमकी दी है।
Image credits: social media
Hindi
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा हमने शादी करने प्रण लिया
इस पत्र को देखने के बाद धीरेंद्र शास्त्री ने शादी करने का फैसला किया। उन्होंने कहा- हमने प्रण लिया कि जल्द ही हम शादी कर लें। ताकि कोई लड़की गलत कदम ना उठाए।
Image credits: social media
Hindi
कोई आत्महत्या जैसा कृत्य न करे
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि मैंने अपनी टीम को बताया है और वीडियो जारी कर कहा कि कोई भी लड़की मेरी शादी को लेकर आत्महत्या जैसा कृत्य न करे। आप लोग परेशान नहीं हो, इसलिए फैसला किया।
Image credits: social media
Hindi
कौन है धीरेंद्र शास्त्री होने वाली दुल्हन?
अब गूगल पर सर्च होने लगा है कि वो लड़की कौन जो धीरेंद्र शास्त्री की दुल्हन बनेगी। क्योंकि महाराज ने अभी शादी की तारीख और लड़की के बारे में नहीं बताया है।