इस लड़की की वजह से शादी करने जा रहे धीरेंद्र शास्त्री, कौन है दुल्हन?
Hindi

इस लड़की की वजह से शादी करने जा रहे धीरेंद्र शास्त्री, कौन है दुल्हन?

 धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कर रहे शादी
Hindi

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कर रहे शादी

बागेश्वर धाम के प्रमुख यानि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शादी करने वाले हैं। उन्होंने खुद मीडिया के सामने विवाह करने का ऐलान किया है। जिसके चलते वह चर्चा में आ गए हैं।

Image credits: social media
'जल्द ही अपना सेहरा सजाऊंगा'
Hindi

'जल्द ही अपना सेहरा सजाऊंगा'

धीरेंद्र शास्त्री ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, जल्द ही अपना सेहरा सजाऊंगा। माता-पिता और गुरु जहां भी कहेंगे वहां विवाह करूंगा। जल्द ही में विवाह के बंधन में बंध जाऊंगा।

Image credits: social media
रोजाना सैंकड़ों लड़कियां भेजती हैं लेटर
Hindi

रोजाना सैंकड़ों लड़कियां भेजती हैं लेटर

बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री के साथ शादी करने को लेकर रोजना सैंकड़ों लड़िकयां उनको पत्र लिखती हैं। कई तो दरबार में खुले मंच से उनको पति बनाने का ऐलान भी कर चुकी हैं।

Image credits: social media
Hindi

धीरेंद्र शास्त्री ने इस लड़की की वजह से लिया फैसला

बता दें कि बीते दिनों एक लड़की ने बाब को पत्र लिखा कि अगर आप बारात लेकर नहीं आएंगे तो मैं आत्महत्या कर लूंगी। इतना ही नहीं वीडियो जारी कर भी धमकी दी है।

Image credits: social media
Hindi

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा हमने शादी करने प्रण लिया

इस पत्र को देखने के बाद धीरेंद्र शास्त्री ने शादी करने का फैसला किया। उन्होंने कहा- हमने प्रण लिया कि जल्द ही हम शादी कर लें। ताकि कोई लड़की गलत कदम ना उठाए।

Image credits: social media
Hindi

कोई आत्महत्या जैसा कृत्य न करे

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि मैंने अपनी टीम को बताया है और वीडियो जारी कर कहा कि कोई भी लड़की मेरी शादी को लेकर आत्महत्या जैसा कृत्य न करे। आप लोग परेशान नहीं हो, इसलिए फैसला किया।

Image credits: social media
Hindi

कौन है धीरेंद्र शास्त्री होने वाली दुल्हन?

अब गूगल पर सर्च होने लगा है कि वो लड़की कौन जो धीरेंद्र शास्त्री की दुल्हन बनेगी। क्योंकि महाराज ने अभी शादी की तारीख और लड़की के बारे में नहीं बताया है।

Image credits: social media

बिजली कटौती से परेशान किसान ने गांव में बांध बनाकर खड़ी कर दी टरबाइन

न नेता न VIP-फिर भी इन्हें मिला राम मंदिर का निमंत्रण, वजह एक संकल्प

कौन है जीतू पटवारी, जिन्हें कांग्रेस ने सौंपी प्रदेश की कमान

17 दिसंबर से कूनो फॉरेस्ट फेस्टिवल, पर्यटकों के लिए टैंट सिटी तैयार