Hindi

बिजली कटौती से परेशान किसान ने गांव में बांध बनाकर खड़ी कर दी टरबाइन

Hindi

बिजली कटौती से परेशान था किसान

मध्यप्रदेश के खरगौन जिले का एक किसान बिजली कटौती से काफी परेशान था। बिजली नहीं होने के कारण खेतों में पानी देना भी मुश्किल होता था।

Image credits: social media
Hindi

नदी भी रहती थी सूखी

किसान ने देखा कि उनके गांव की नदी भी सूखी रहती है। इस कारण उसने गांव की नदी पर बांध बनाने फैसला लिया। ताकि पानी की समस्या हमेशा के लिए दूर हो जाए।

Image credits: social media
Hindi

7 करोड़ में बनाया बांध

मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के भगवानपुरा विकासखंड के बाड़ी गांव के किसान मोहनलाल जांगड़े ने 7 करोड़ रुपए में कुंदा नदी पर एक बांध बनाया।

Image credits: social media
Hindi

बिजली उत्पादन के लिए लगाई टरबाइन

किसान ने बांध बनाने के साथ ही वहीं एक विशाल टरबाइन भी बना दी। जिसकी सहायता से बिजली का उत्पादन किया जाएगा।

Image credits: social media
Hindi

90 फीसदी पूरा हो गया काम

किसान का कहना है कि इस डैम से 100 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा सकेगा। हालांकि अभी 10 प्रतिशत काम बाकी है।

Image credits: social media
Hindi

किसान ने किया है डिप्लोमा

किसान ने अपने गांव में बिजली उत्पादन के लिए इतना बड़ा कदम इसलिए उठाया, क्योंकि वहां पढ़ा लिखा है। उसने मैकेनिकल में डिप्लोमा किया है। इस काम के लिए उसने पीथमपुर में ट्रेनिंग भी ली।

Image credits: social media

न नेता न VIP-फिर भी इन्हें मिला राम मंदिर का निमंत्रण, वजह एक संकल्प

कौन है जीतू पटवारी, जिन्हें कांग्रेस ने सौंपी प्रदेश की कमान

17 दिसंबर से कूनो फॉरेस्ट फेस्टिवल, पर्यटकों के लिए टैंट सिटी तैयार

बागेश्वर धाम पं. धीरेंद्र शास्त्री ने बताया पर्चा खोलने का राज