मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ द्वारा इस्तीफा दिए जाने के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जीतू पटवारी को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है।
जीतू पटवारी साल 2013 में विधानसभा चुनाव जीतकर विधायक बने थे। वे लगातार दूसरी बार भी 2018 में राऊ विधानसभा से चुनाव जीते। लेकिन तीसरी बार 2023 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
2023 के विधानसभा चुनाव में जीतू पटवारी 35 हजार 522 वोट से हारे हैं। उन्हें भाजपा के मधु वर्मा ने 151672 वोट हासिल कर हराया है।
जीतू पटवारी कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में से एक हैं। वे राहुल गांधी के करीबी हैं। जब भी मध्यप्रदेश में राहुल गांधी का दौरा होता है वे उनके साथ नजर आते हैं।
जीतू पटवारी का जन्म बिजलपुर जिला इंदौर में एक किसान परिवार में हुआ, उनके पिता भी कांग्रेस नेता रहे हैं। उन्हें राजनीति विरासत में मिली है।
जीतू पटवारी पढ़े लिखे और एक्टिव नेता है। वे राहुल गांधी के करीबी भी हैं। राजनीति में अच्छी समझ रखते हैं। ऐसे में लोकसभा चुनाव से पहले उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
हालही जीतू पटवारी को मध्यप्रदेश के राजगढ़ में शासकीय कार्य में बाधा डालने के केस में एक साल की सजा और 10 रुपए के जुर्माने से दंडित किया गया था। जिसमें उन्हें जमानत मिल गई थी।