CM मोहन यादव की बेटी है डॉक्टर तो जानिए क्या करते है बेटा वैभव
Hindi

CM मोहन यादव की बेटी है डॉक्टर तो जानिए क्या करते है बेटा वैभव

विधायक मोहन यादव ने आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस दौरान उनका परिवार भी मौजूद रहा। सभी की आंखों में खुशी के आंसू थे। आइए जानते हैं उनकी फैमिली के बारे में....

पापा बने MP के सीएम तो भावुक बेटा-बेटी, एक डॉक्टर तो दूसरा क्या करता..
Hindi

पापा बने MP के सीएम तो भावुक बेटा-बेटी, एक डॉक्टर तो दूसरा क्या करता..

मुख्यमंत्री मोहन यादव के दो बेटे और एक बेटी है। बेटी आकांक्षा की दो साल पहले 2021 में शादी हो चुकी है। वह पैशे से एक डॉक्टर हैं।

Image credits: social media
दो बच्चे डॉक्टर तो बड़ा बेटा वकील
Hindi

दो बच्चे डॉक्टर तो बड़ा बेटा वकील

सीएम मोहन यादव के बड़े बेटे वैभव यादव जिन्होंने एलएलएम किया है। वहीं उनके छोटे भाई भी डॉक्टर है जो भोपल में मेडिकल पढ़ाई कर रहे हैं।

Image credits: social media
टीवी से  परिवार को चला पता
Hindi

टीवी से परिवार को चला पता

बेटे वैभव ने पिता के मुख्यमंत्री बनने पर कहा-जैसे ही हमे टीवी से पता चला कि पापा मुख्यमंत्री बन रहे हैं तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इसकी हमे कभी कल्पना नहीं की थी।

Image credits: social media
Hindi

पापा सीएम बने तो बेटी अस्पताल में थी

मोहन यादव की बेटी आकांक्षा ने कहा- जिस वक्त पापा सीएम बने में अस्पताल में थी। सभी डॉक्टर बधाई देने लगे। यह तो पता था कि पापा मंत्री बनेंगे...लेकिन सीएम यह तो बड़ा तोहफा है।

Image credits: social media
Hindi

बेटे ने की बीजेपी की तारीफ

मोहन यादव के बेटे वैभव ने कहा- बीजेपी ही एक ऐसी पार्टी हो जो छोटे से छोटे कार्यकर्ता का ख्याल रखती है। पार्टी जैसा आदेश देती है कार्यकर्ता वैसा करते हैं।

Image credits: social media
Hindi

महाकाल के आशीर्वाद से बने सीएम

वहीं मोहन यादव की पत्नी सीमा यादव ने कहा- हमने कभी सोचा नहीं था वो सीएम बनेंगे। लेकिन बीजेपी सबका ख्याल रखती है। जो भी हुआ वो  महाकाल के आशीर्वाद से ये संभव हो पाया है।

Image credits: social media

मोहन यादव ने ली CM पद की शपथ, शिवराज ने भावुक होकर कहा- मित्रों विदा

मोहन यादव के सीएम बनने की वो 7 वजह जो शिवराज और प्रहलाद पर पड़ी भारी

अब क्या होगा शिवराज का? कहां जाएंगे...क्या मिलेगी ये बड़ी जिम्मेदारी

इतने पढ़े-लिखे हैं MP के CM मोहन यादव, LLB से लेकर PhD तक की डिग्री