Hindi

मोहन यादव ने ली CM पद की शपथ, शिवराज ने भावुक होकर कहा- मित्रों विदा

Hindi

नए सीएम को शिवराज ने दी बधाई

मोहन यादव ने 13 दिसंबर 2023 को मप्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। कुछ देर बाद पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भावुक बयान दिया।

Image credits: social media
Hindi

शिवराज के बयान के कई मायने

शिवराज सिंह चौहान ने मोहन यादव को सीएम बनने की शुभकामनाएं देते हुए कहा- मित्रों अब विदा.. जस की तस रख दीनी चदरिया...शिवराज के इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं।

Image credits: social media
Hindi

'जस की तस धर दीनी चदरिया'

शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'मुझे विश्वास है कि नए मुख्यमंत्री राज्य में समृद्धि, विकास और जन कल्याण को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। मित्रों, अब विदा। जस की तस धर दीनी चदरिया...।'

Image credits: social media
Hindi

जब इमोशनल हुए शिवराज

दो दिन पहले जब शिवराज सिंह चौहान ने सीएम पद से इस्तीफा दिया था तो कुछ महिलाएं उनसे मिलने पहुंची थीं। जहां महिलाएं उनसे मिलकर फफक-फफक कर रोने लगीं थीं।

Image credits: social media
Hindi

शिवराज ने लिखा-'राम-राम'

शिवराज सिंह चौहान पहले भी कई बार कह चुके हैं कि वह एमपी छोड़कर नहीं जाएंगे। लेकिन चुनाव परिणाम वाले दिन उन्होंने X अकाउंट पर लिखा था, 'राम-राम।'

Image credits: social media

मोहन यादव के सीएम बनने की वो 7 वजह जो शिवराज और प्रहलाद पर पड़ी भारी

अब क्या होगा शिवराज का? कहां जाएंगे...क्या मिलेगी ये बड़ी जिम्मेदारी

इतने पढ़े-लिखे हैं MP के CM मोहन यादव, LLB से लेकर PhD तक की डिग्री

करोड़ों के मालिक हैं MP के नए सीएम मोहन यादव, जानें कहां लगाया पैसा?