मोहन यादव ने ली CM पद की शपथ, शिवराज ने भावुक होकर कहा- मित्रों विदा
Madhya Pradesh Dec 13 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
नए सीएम को शिवराज ने दी बधाई
मोहन यादव ने 13 दिसंबर 2023 को मप्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। कुछ देर बाद पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भावुक बयान दिया।
Image credits: social media
Hindi
शिवराज के बयान के कई मायने
शिवराज सिंह चौहान ने मोहन यादव को सीएम बनने की शुभकामनाएं देते हुए कहा- मित्रों अब विदा.. जस की तस रख दीनी चदरिया...शिवराज के इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं।
Image credits: social media
Hindi
'जस की तस धर दीनी चदरिया'
शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'मुझे विश्वास है कि नए मुख्यमंत्री राज्य में समृद्धि, विकास और जन कल्याण को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। मित्रों, अब विदा। जस की तस धर दीनी चदरिया...।'
Image credits: social media
Hindi
जब इमोशनल हुए शिवराज
दो दिन पहले जब शिवराज सिंह चौहान ने सीएम पद से इस्तीफा दिया था तो कुछ महिलाएं उनसे मिलने पहुंची थीं। जहां महिलाएं उनसे मिलकर फफक-फफक कर रोने लगीं थीं।
Image credits: social media
Hindi
शिवराज ने लिखा-'राम-राम'
शिवराज सिंह चौहान पहले भी कई बार कह चुके हैं कि वह एमपी छोड़कर नहीं जाएंगे। लेकिन चुनाव परिणाम वाले दिन उन्होंने X अकाउंट पर लिखा था, 'राम-राम।'