मध्यप्रदेश के अगले मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव उज्जैन से हैं। वो उज्जैन दक्षिण से विधायक हैं। उन्होंने इस सीट से तीसरी बार चुनाव लड़ा और विजयी बने।
संपत्ति के मामले में उज्जैन दक्षिण सीट से जीते मोहन यादव ने जिले के लगभग सभी प्रत्याशियों को पीछे छोड़ दिया है। उनके पास करीब 42 करोड़ की चल-अचल संपत्ति है।
मोहन यादव की संपत्ति में 10 करोड़ रुपए से ज्यादा का इजाफा पिछले 5 साल के दौरान हुआ है।
मोहन यादव और उनकी फैमिली की संपत्ति में बड़ा हिस्सा जमीन से संबंधित है। सेवरखेड़ी गांव में 4 एकड़ पुश्तैनी जमीन है।
सेवरखेड़ी, बड़नगर रोड, चिंतामन रोड, भूखी माता, उज्जैन कस्बा में उनके या पत्नी के नाम से कृषि योग्य जमीन है। साथ ही विष्णुपुरा में उनके और पत्नी के 3 नॉन-एग्रीकल्चर भूखंड हैं।
मोहन यादव के पास एक इनोवा कार, एक सुजुकी स्कूटर भी है। इसके अलावा उनके पास 8.40 लाख रुपए कीमत का करीब 140 ग्राम सोना है।
मोहन यादव की पत्नी के नाम 15 लाख रुपए कीमत का 250 ग्राम सोना, 78 हजार रुपए की 1.2 किलो चांदी भी है।
साथ ही मोहन यादव के पास 3.40 लाख का बीमा और 1.60 करोड़ के बॉन्ड और शेयर हैं। शस्त्र की बात करें तो मोहन यादव के पास एक रिवॉल्वर, एक 12 बोर की गन है।