पर्यवेक्षकों का दल सोमवार को भोपाल पहुंच गया है। ओबाीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मण, राष्ट्रीय सचिव आशा लाकड़ा और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पहुंचे हैं।
सीएम की रेस में शामिल शिवराज सिंह चौहान ने भी पर्यवेक्षकों के दल का स्वागत किया।
सीएम की कुर्सी पर प्रहलाद सिंह पटेल को भी बिठाया जा सकता है। वे कई बार सांसद और मंत्री रह चुके हैं। जिसका लाभ उन्हें मिल सकता है।
सीएम की कुर्सी पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का नाम भी आ रहा है। चूंकि इस बार चुनाव में कई मंत्रियों को खड़ा किया, इस कारण किसी मंत्री को भी सीएम बनाया जा सकता है।
मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान पिछले 15 सालों से सीएम हैं। उन्होंने मामा बनकर जनता को भी अपना बनाया है। इस कारण फिर से सीएम बनने की संभावना है।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और कई बार विधायक रह चुके कैलाश विजयवर्गीय भी एमपी में बड़ा नाम है। उनका नाम भी सीएम की कुर्सी के लिए फाइनल हो सकता है।