मध्य प्रदेश के चुनाव के परिणाम को आए चार दिन बीत गए हैं। लेकिन अभी तक तय नहीं हुआ है कि आखिर एमपी का सीएम कौन होगा। इस पर सस्पेंस बरकरार है।
सवाल यह है कि शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री बनते हैं तो प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय और नरेंद्र सिंह तोमर का क्या होगा? अगर इन तीनों में कोई एक सीएम बना तो शिवराज का क्या होगा।
सवाल यह है कि शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री बनते हैं तो प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय और नरेंद्र सिंह तोमर का क्या होगा? अगर इन तीनों में कोई एक सीएम बना तो शिवराज का क्या होगा।
राजनीतिक गलियारों में चर्चा हो रही है कि शिवराज सिंह को सीएम नहीं बनाकर बीजेपी केंद्र में कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। ताकि उनका फायदा देशभर में हो सके।
कुछ राजनीतिक कारों का यह भी कहना है कि शिवराज आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष भी बनाए जा सकते हैं। वहीं केंद्रीय कृषि मंत्री की कुर्सी भी दी जा सकती है।
हाल ही में चुनाव के परिणाम के बाद शिवराज ने बयान दिया है कि वह दिल्ली जाने के मूड में नहीं है। अभी मुझे मध्य प्रदेश की जनता की सेवा करना है और लोकसभ में 29 सीटें जीतना है।
सबसे महत्वपूर्ण सवाल यह है कि शिवराज सीएम नहीं बनने के लिए राजी होंगे। हालांकि वह कई बार कह चुके हैं कि पार्टी जो फैसला करेगी वो उन्हें मंजूर होगा। लेकिन उनका दिल नहीं मनाेगा।