प्रहलाद पटेल के वो 7 प्लस प्वांइट...जिससे बन सकते हैं MP के सीएम
Madhya Pradesh Dec 07 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
ओबीसी वर्ग का सबसे मजबूत चेहरा
1. प्रहलाद पटेल को सीएम बनाने का सबसे बड़ा कारण है कि वो शिवराज के बाद ओबीसी वर्ग के सबसे मजबूत चेहरा हैं। क्योंकि प्रदेश में ओबीसी बड़ा वोट वैंक है।
Image credits: social media
Hindi
मोदी-शाह के करीबी हैं पटेल
2. प्रहलाद पटेल पीएम मोदी और अमित शाह के करीबी और चहेते हैं। इसके अलावा वो आरएसएस के भी भरोसेमंद कार्यकर्ता हैं। इसलिए उनको सीएम की कुर्सी दी जा सकती है।
Image credits: social media
Hindi
भोपाल से लेकर दिल्ली तक पकड़
3. प्रहलात पटेल एमपी की सीएम की कुर्सी इसलिए दी जा सकती है। क्योंकि उनकी भोपाल से लेकर दिल्ली तक पकड़ है। वो पांच बार से लोकसभा सांसद हैं।
Image credits: social media
Hindi
अटल से मोदी सरकार तक रहे मंत्री
4. प्रहलाद पटेल अटल बिहारी कैबिनेट से लेकर मोदी सरकार तक केंद्रीय मंत्री रहे हैं। उनका नाम आज तक किसी भी कंट्रोवर्सी में सामने नहीं आया है।
Image credits: social media
Hindi
प्रहलाद पटेल हर जगह फिट
5. सबसे बड़ा कारण यह भी है कि प्रहलाद पटेल एकमात्र ऐसे नेता हैं जो किसी भी जगह फिट हो सकते हैं। वो सबको मिलकर साथ चलते हैं। वो किसी भी गुटबाजी में नहीं आते हैं।
Image credits: social media
Hindi
कार्यकर्ता से लेकर पीएम तक की पसंद
6. बता दें कि प्रहलाद पटेल की बीजेपी के संगठन में भी मजबूत पकड़ है। उन्हें कार्यकर्ता से लेकर पीएम तक पसंद करते हैं।
Image credits: social media
Hindi
मध्य प्रदेश के युवा नेताओं में गिनती
7. प्रहलाद पटेल की गिनती अभी मध्य प्रदेश के युवा नेताओं में गिनती होती है। केंद्र में उन्हें जो भी मंत्रालय मिला उसका काम उन्होंने बिना किसी कंट्रोवर्सी के पूरी किया।