Hindi

इतने पढ़े-लिखे हैं MP के CM मोहन यादव, LLB से लेकर PhD तक की डिग्री

Hindi

58 साल के डॉ. मोहन यादव

मध्य प्रदेश को नया मुख्यमंत्री मिल गया है। 58 साल के डॉ. मोहन यादव अब एमपी के सीएम होंगे। विधायक दल की बैठक यादव के नाम की मुहर लगी।

Image credits: social media
Hindi

LLB से लेकर PhD तक की डिग्री

मोहन यादव काफी पढ़े-लिखे हैं। वो बी.एस.सी., एल-एल.बी, एम.ए, और पी.एच.डी. किए हुए हैं। यानि वह एमपी में सबसे ज्यादा पढ़े लिखे नेता हैं।

Image credits: google
Hindi

उज्जैन दक्षिण से विधायक हैं यादव

मोहन यादव मूल रूप से बाबा महाकाल की नगरी यानि उज्जैन के रहेन वाले हैं। वो उज्जैन दक्षिण से लगातार तीन बार विधानसभा चुनाव जीते हैं।

Image credits: social media
Hindi

बाबा महाकाल की नगरी से नए सीएम

मोहन यादव मूल रूप से बाबा महाकाल की नगरी यानि उज्जैन के रहेन वाले हैं। वो उज्जैन दक्षिण से लगातार तीन बार विधानसभा चुनाव जीते हैं।

Image credits: social media
Hindi

छात्र जीवन से रहे राजनेता

यादव ने स्टूडेंट लाइफ से ही राजनीति में  रहे। वो साल 1982 में माधव विज्ञान महाविद्यालय छात्र संघ के सह-सचिव और 1984 में अध्‍यक्ष भी रहे।

Image credits: social media
Hindi

शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे

 मोहन यादव शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं। वो शिक्षा मंत्री की कमान सभाल चुके हैं। मोहन यादव भी ओबीसी वर्ग के सबसे बड़ा चेहरा हैं।

Image credits: google
Hindi

मोदी-शाह के करीबी हैं मोहन यादव

मोहन यादव मोदी-अमित शाह के अलावा आरएसएस के भी करीबी हैं। वो  2013 में पहली बार विधायक बने और 2018 में दूसरी बार में ही उच्च शिक्षा मंत्री बने।

Image Credits: google