मध्य प्रदेश को नया मुख्यमंत्री मिल गया है। 58 साल के डॉ. मोहन यादव अब एमपी के सीएम होंगे। विधायक दल की बैठक यादव के नाम की मुहर लगी।
मोहन यादव काफी पढ़े-लिखे हैं। वो बी.एस.सी., एल-एल.बी, एम.ए, और पी.एच.डी. किए हुए हैं। यानि वह एमपी में सबसे ज्यादा पढ़े लिखे नेता हैं।
मोहन यादव मूल रूप से बाबा महाकाल की नगरी यानि उज्जैन के रहेन वाले हैं। वो उज्जैन दक्षिण से लगातार तीन बार विधानसभा चुनाव जीते हैं।
यादव ने स्टूडेंट लाइफ से ही राजनीति में रहे। वो साल 1982 में माधव विज्ञान महाविद्यालय छात्र संघ के सह-सचिव और 1984 में अध्यक्ष भी रहे।
मोहन यादव शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं। वो शिक्षा मंत्री की कमान सभाल चुके हैं। मोहन यादव भी ओबीसी वर्ग के सबसे बड़ा चेहरा हैं।
मोहन यादव मोदी-अमित शाह के अलावा आरएसएस के भी करीबी हैं। वो 2013 में पहली बार विधायक बने और 2018 में दूसरी बार में ही उच्च शिक्षा मंत्री बने।
करोड़ों के मालिक हैं MP के नए सीएम मोहन यादव, जानें कहां लगाया पैसा?
एमपी के सीएम की कुर्सी का फैसला ?
शिवराज-प्रहलाद या तोमर कौन होगा CM, किस पर कौन भारी...पूरा गणित समझिए
झोपड़ी में रहते हैं एमपी के ये सबसे गरीब विधायक, बाइक पर करते सवारी