Hindi

बागेश्वर धाम पं. धीरेंद्र शास्त्री ने बताया पर्चा खोलने का राज

Hindi

कहां है बागेश्वर धाम

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में गढ़ा नामक गांव है। जहां बागेश्वर धाम बालाजी का मंदिर है। पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री  देशभर में कथा करने के साथ दरबार लगाते हैं।

Image credits: social media
Hindi

दरबार में लिखते हैं पर्चा

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने दरबार में आए लोगों को भीड़ के बीच से उठाते हैं। फिर उससे बगैर पूछे ही उसका नाम पता और समस्या के साथ उसका निदान भी पर्चे पर लिखकर देते हैं।

Image credits: social media
Hindi

देश विदेश से आते भक्त

बागेश्वर धाम बालाजी के देश और विदेश में भक्त हैं। उनकी कथा और दरबार में शामिल होने के लिए लाखों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं।

Image credits: social media
Hindi

धीरेंद्र शास्त्री ने बताया राज

पं. धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि उन्हें बालाजी महाराज की यह सिद्धी उनके दादाजी के माध्यम से मिली है। एक दिन जब उन्होंने दादाजी से कहा मुझे भी बताईये मेरी गरीबी कब दूर होगी।

Image credits: social media
Hindi

बालाजी के सामने खड़ा किया

धीरेंद्र शास्त्री के दादाजी कर्मकांड करते थे, उनसे मिलने के लिए काफी लोग आते थे। कई तो लालबत्ती में भी आते थे। ऐसे में मैंने भी उनसे ये सिद्धी हासिल करने की बात कही।

Image credits: social media
Hindi

दादाजी ने रात में बुलाया

पं.धीरेंद्र शास्त्री को दादाजी ने रात के समय बुलाया, जब वे गए तो उन्हें बालाजी के सामने खड़ा कर दिया। कुछ देर बाद बोला अब चले जाओ।

Image credits: social media
Hindi

बगैर पूछे जानने लगे नाम

पं.धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि इसके बाद वे बगैर पूछे लोगों के नाम जानने लगे। उनके सामने कोई आता तो वे उसकी समस्या तक जानने लगे थे।

Image credits: social media
Hindi

दादाजी को मानने लगे गुरु

उन्हें जब लगने लगा कि उनके अंदर कोई शक्ति जाग्रत हो रही है। तो वे दादाजी को गुरु मानने लगे और उनके द्वारा बताए गए रास्ते पर चलने लगे।

Image credits: social media
Hindi

हनुमान चालीसा का किया पाठ

पं.शास्त्री ने हनुमान चालीसा का पाठ शुरू किया, वे हवन पूजन और तपस्या करने लगे। जिससे वे लोगों के मन की बातें, उनकी समस्या और उनके बारे में बहुत कुछ जानने लगे।

Image credits: social media
Hindi

जनता की सेवा के लिए लगाया दरबार

पं.धीरेंद्र शास्त्री को जब पूरी तरह ये आभास हो गया कि वे लोगों को उनकी समस्या बताकर उन्हें दूर करने का उपाय भी बता सकते हैं। इसके बाद से उन्होंने दरबार लगाना शुरू कर दिया।

Image credits: social media
Hindi

हनुमानजी से जुड़े बताते हैं उपाए

पं. शास्त्री अपने दरबार में आए लोगों को बागेश्वर बालाजी का नाम लेकर हनुमानजी से जुड़े उपाए बताते हैं।

Image credits: social media
Hindi

दिल्ली में लगेगा दरबार

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दिव्य दरबार सीबीडी ग्राउंड पूर्वी दिल्ली में 17 दिसंबर को सुबह 10 बजे से लगेगा।

Image credits: social media
Hindi

दिल्ली में 18 तक कथा

वर्तमान में बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हनुमंत कथा दिल्ली के सीबीडी ग्राउंड में चल रही है। ये कथा 18 दिसंबर तक चलेगी।

Image credits: social media

क्यों विधायक की बहू ने किया सुसाइड, मौत वक्त कहां था MLA का बेटा

CM मोहन यादव की बेटी है डॉक्टर तो जानिए क्या करते हैं बेटा वैभव

मोहन यादव ने ली CM पद की शपथ, शिवराज ने भावुक होकर कहा- मित्रों विदा

मोहन यादव के सीएम बनने की वो 7 वजह जो शिवराज और प्रहलाद पर पड़ी भारी