Hindi

क्यों विधायक की बहू ने किया सुसाइड, मौत वक्त कहां था MLA का बेटा

Hindi

कांग्रेस विधायक की बहू ने लगाई पांसी

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में परासिया के कांग्रेस विधायक सोहन लाल वाल्मीकि की बहू मोनिका ने गुरुवार को फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया।

Image credits: social media
Hindi

डेड बॉडी संदिग्ध परिस्थितियों में मिली

विधायक की बहू की आत्महत्या के केस में पुलिस ने पूरे घर को सील कर दिया है। क्योंकि बहू मोनिका की डेड बॉडी संदिग्ध परिस्थितियों में मिलीं है।

Image credits: social media
Hindi

3 साल पहले की थी शादी

मृतका महिला मोनिका ने आज से तीन साल पहले परासिया से कांग्रेस विधायक सोहन वाल्मीकि के बेटे आदित्य से विवाह किया था।

Image credits: social media
Hindi

कल मौत की वजह लग जाएगी पता

एफएसएल टीम मृतका के कमरे से सबूत जुटाएगी। शुक्रवार को मृतका का पोस्ट मार्टम किया जाएगा। जिके बाद आत्महत्या के कारण भी स्पष्ट हो जाएगा।

Image credits: social media
Hindi

बेटे-बहू के साथ रहते हैं विधायक

विधायक सोहन वाल्मिक के तीनों बेटों के साथ परासिया में रहते हैं। बड़ा बेटा आदित्य जो कि मोनिका का पति है वो क्षेत्रीय कर्मशाला चांदामेटा में नौकरी करता है।

Image credits: social media
Hindi

2 दिन पहले मायके से लौटी थी बहू

मोनिका दो दिन पहले ही मायके से लौटी थी। जिस वक्त मोनिका ने फांसी लगाई उस दौरान पति आदित्य वाल्मिक ड्यूटी पर गया था। आदित्य टिफिन लेने अपने कमरे में गया तो मोनिका फंदे पर लटकी मिली।

Image credits: google

CM मोहन यादव की बेटी है डॉक्टर तो जानिए क्या करते हैं बेटा वैभव

मोहन यादव ने ली CM पद की शपथ, शिवराज ने भावुक होकर कहा- मित्रों विदा

मोहन यादव के सीएम बनने की वो 7 वजह जो शिवराज और प्रहलाद पर पड़ी भारी

अब क्या होगा शिवराज का? कहां जाएंगे...क्या मिलेगी ये बड़ी जिम्मेदारी