Hindi

MP भादवामाता के दरबार में दूर होते हैं संकट, मनोकामना पूरी करती है Maa

Hindi

नवरात्रि प्रारंभ

माता की आराधना का पर्व चैत्र नवरात्रि 9 अप्रैल से प्रारंभ हो रही है। माता की घट स्थापना का मुहूर्त सुबह 6.02 से 10.16 अभिजीत मुहूर्त 11.57 मिनट से दोप. 12.48 तक तक रहेगा।

Image credits: social media
Hindi

एमपी में भादवामाता

मध्यप्रदेश के नीमच जिले में भादवामाता के नाम से माता का भव्य दरबार है। यहां देशभर से श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। माता का स्थान नीमच शहर से करीब 18 किलोमीटर दूर है।

Image credits: social media
Hindi

लकवा और चर्मरोग में लाभ

यहां लकवे और चर्मरोग से पीड़ित रोगी काफी संख्या में पहुंचते है। क्योंकि यहां के चमत्कारी पानी से लोगों की लकवे और चर्मरोग की समस्या दूर होती है।

Image credits: social media
Hindi

माता के दरबार में अमृत कुंड

यहां माता के दरबार के पास ही एक कुंड है। कहा जाता है कि इस कुंड का पानी अमृत है। इस पानी को लकवे और चर्मरोगी सेवन करने के साथ ही नहाते हैं। तो उससे काफी फायदा होता है।

Image credits: social media
Hindi

मनोकाना भी होती पूरी

भक्तों की मानें तो यहां आने से हर मनोकामना पूरी होती है। यहां सालभर  श्रद्धालु दूर दूर से पहुंचते हैं। यहां ठहरने के लिए भी धर्मशालाएं हैं। श्रद्धालुओं को दिक्कत नहीं होती है।

Image credits: social media
Hindi

यहां पहुंचने के कई साधन

भादवामाता आने के लिए आपको सबसे पहले नीमच शहर आना पड़ेगा। यहां के लिए कई बस और ट्रेन सुविधा है। फिर यहां से आप आटो रिक्शा या टेक्सी के माध्यम से मंदिर जा सकते हैं।

Image credits: social media

विदेश में पढ़े सिंधिया के बच्चे, भीषण गर्मी में क्यों घूम रहे गली-गली

'कमलनाथ को देख दुखी हो जाती उनकी बहू, बोलीं-हमें अपनो ने धोखा दिया'

कौन है मीरा यादव, जिन्हें सपा ने BJP के VD शर्मा के खिलाफ किया था खड़ा

प्रदीप मिश्रा ने मांगी माफी! बीच कथा से निकले, पूरे साल नहीं होगी कथा